• Home>
  • Gallery»
  • Diabetes Symptoms in Kids: अगर आपके बच्चे का भी वजन अचानक हो रहा हैं कम तो हो सकते है डायबिटीज के लक्षण

Diabetes Symptoms in Kids: अगर आपके बच्चे का भी वजन अचानक हो रहा हैं कम तो हो सकते है डायबिटीज के लक्षण

Diabetes Symptoms in Kids: आजकल डायबिटीज होना एक आम बात है लेकिन बच्चों में डायबिटीज की समस्या काफी बढ़ती जा रही है अक्सर माता-पिता इस बात को अनदेखा कर देते हैं कि बच्चों में भी डायबिटीज हो सकती है अगर हम सही समय पर बच्चों में यह कुछ लक्षण पहचान लें तो हमें पता चल सकता है कि बच्चों को डायबिटीज है या नहीं और हम उनकी हेल्थ का ध्यान रख सकते हैं।


By: Anuradha Kashyap | Published: July 15, 2025 1:16:00 PM IST

Diabetes Symptoms in Kids: अगर आपके बच्चे का भी वजन अचानक हो रहा हैं कम तो हो सकते है डायबिटीज के लक्षण - Photo Gallery
1/8

बार-बार प्यास लगना

अगर अपका बच्चा रोजाना या हमेशा से अधिक बार पानी पी रहा है या ज्यादा पानी पीता है तो यह डायबिटीज का एक अहम लक्षण हो सकता है।

Diabetes Symptoms in Kids: अगर आपके बच्चे का भी वजन अचानक हो रहा हैं कम तो हो सकते है डायबिटीज के लक्षण - Photo Gallery
2/8

बार बार पेशाब जना

आपका बच्चा भी कई बार वॉशरूम जाता है तो आपको इस बात को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए यह डायबिटीज का लक्षण होता है।

Diabetes Symptoms in Kids: अगर आपके बच्चे का भी वजन अचानक हो रहा हैं कम तो हो सकते है डायबिटीज के लक्षण - Photo Gallery
3/8

वजन अचानक कम होना

अगर आपके बच्चे का वजन के कम होने के पीछे आपको कोई साफ रीज़न नहीं मिल रहा है तो आपको इस सिग्नल को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए यह डायबिटीज का एक सिग्नल है।

Diabetes Symptoms in Kids: अगर आपके बच्चे का भी वजन अचानक हो रहा हैं कम तो हो सकते है डायबिटीज के लक्षण - Photo Gallery
4/8

थकान और कमज़ोरी

जब हमारे शरीर में ग्लूकोज का उपयोग पूरी तरीके से और अच्छे तरीके से नहीं हो पता है तो बच्चों में थकावट और कमजोरी आ जाती है और उनका किसी भी काम में मन नहीं लगता है।

Diabetes Symptoms in Kids: अगर आपके बच्चे का भी वजन अचानक हो रहा हैं कम तो हो सकते है डायबिटीज के लक्षण - Photo Gallery
5/8

कम दिखना

डायबिटीज के कारण बच्चों को धुंधला दिखाई देने लगता है क्योंकि डायबिटीज हमारी आंखों पर भी असर डालता है अचानक से धुंधलापन होने पर हमें तुरंत डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए।

Diabetes Symptoms in Kids: अगर आपके बच्चे का भी वजन अचानक हो रहा हैं कम तो हो सकते है डायबिटीज के लक्षण - Photo Gallery
6/8

घाव जल्दी न भरना

आपके बच्चों को भी चोट लग जाती है और उनके घाव जल्दी नहीं भरते हैं तो यह डायबिटीज का एक सिग्नल है क्योंकि डायबिटीज के समय शुगर लेवल बढ़ जाता है जिससे कि शरीर की मरम्मत करने की प्रक्रिया काफी धीमी हो जाती है।

Diabetes Symptoms in Kids: अगर आपके बच्चे का भी वजन अचानक हो रहा हैं कम तो हो सकते है डायबिटीज के लक्षण - Photo Gallery
7/8

भूख न लगना

डायबिटीज वाले बच्चों को भूख बहुत ज्यादा लगती है या फिर भूख बहुत कम लगती है यह दोनों ही संकेत डायबिटीज के पेशेंट के होते हैं।

Diabetes Symptoms in Kids: अगर आपके बच्चे का भी वजन अचानक हो रहा हैं कम तो हो सकते है डायबिटीज के लक्षण - Photo Gallery
8/8

डिसक्लेमर

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.