• Home>
  • Gallery»
  • 7 such holy pilgrimage places in India where Lord Shri Ram spent time during his exile.: भारत के 7 ऐसे पवित्र दर्शनास्थल जहा प्रभु श्री राम ने वनवास के दौरान समय बिताया था.

7 such holy pilgrimage places in India where Lord Shri Ram spent time during his exile.: भारत के 7 ऐसे पवित्र दर्शनास्थल जहा प्रभु श्री राम ने वनवास के दौरान समय बिताया था.

और ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।  यहाँ पर उन प्रमुख स्थानों का वर्णन है जहाँ भगवान श्रीराम ने अपने 14 वर्षों के वनवास के दौरान समय बिताया। चित्रकूट से लेकर लंका तक, हर स्थान उनके जीवन की एक महत्वपूर्ण घटना से जुड़ा है।


By: Prachi Singh | Published: July 4, 2025 11:26:58 AM IST

7 such holy pilgrimage places in India where Lord Shri Ram spent time during his exile.: भारत के 7 ऐसे पवित्र दर्शनास्थल जहा  प्रभु श्री राम ने वनवास के दौरान समय बिताया था. - Photo Gallery
1/7

चित्रकूट (उत्तर प्रदेश – मध्य प्रदेश सीमा)

यहीं पर श्रीराम, लक्ष्मण और सीता ने वनवास के शुरुआती दिन बिताए
भरत मिलाप भी यहीं हुआ था
आज भी धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र है।

7 such holy pilgrimage places in India where Lord Shri Ram spent time during his exile.: भारत के 7 ऐसे पवित्र दर्शनास्थल जहा  प्रभु श्री राम ने वनवास के दौरान समय बिताया था. - Photo Gallery
2/7

दंडकारण्य (छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश)

श्रीराम ने अपने वनवास का बड़ा हिस्सा यहीं बिताया
कई राक्षसों का वध भी यहीं किया था।

7 such holy pilgrimage places in India where Lord Shri Ram spent time during his exile.: भारत के 7 ऐसे पवित्र दर्शनास्थल जहा  प्रभु श्री राम ने वनवास के दौरान समय बिताया था. - Photo Gallery
3/7

पंचवटी (नासिक, महाराष्ट्र)

यहीं शूर्पणखा ने सीता को देखा और रावण से बदला लेने की कहानी शुरू हुई।
यहीं से सीता हरण हुआ की कहानी शुरू हुई।
गोदावरी नदी के किनारे बसा रमणीय स्थल

7 such holy pilgrimage places in India where Lord Shri Ram spent time during his exile.: भारत के 7 ऐसे पवित्र दर्शनास्थल जहा  प्रभु श्री राम ने वनवास के दौरान समय बिताया था. - Photo Gallery
4/7

किष्किंधा (हम्पी, कर्नाटक)

वानरराज सुग्रीव से यहीं मित्रता हुई और
बाली वध और हनुमान जी से पहली भेंट भी यहीं हुई थी।

7 such holy pilgrimage places in India where Lord Shri Ram spent time during his exile.: भारत के 7 ऐसे पवित्र दर्शनास्थल जहा  प्रभु श्री राम ने वनवास के दौरान समय बिताया था. - Photo Gallery
5/7

ऋष्यमूक पर्वत (हम्पी, कर्नाटक)

इसी पर्वत पर श्रीराम और हनुमान का ऐतिहासिक मिलन हुआ और सुग्रीव का निवास स्थान भी यहीं पर था।

7 such holy pilgrimage places in India where Lord Shri Ram spent time during his exile.: भारत के 7 ऐसे पवित्र दर्शनास्थल जहा  प्रभु श्री राम ने वनवास के दौरान समय बिताया था. - Photo Gallery
6/7

रामेश्वरम (तमिलनाडु)

यहीं से श्रीराम ने लंका जाने के लिए सेतु का निर्माण शुरू किया था।
आज भी राम सेतु के अवशेष समुद्र में देखे जा सकते हैं

7 such holy pilgrimage places in India where Lord Shri Ram spent time during his exile.: भारत के 7 ऐसे पवित्र दर्शनास्थल जहा  प्रभु श्री राम ने वनवास के दौरान समय बिताया था. - Photo Gallery
7/7

लंका (अब – श्रीलंका)

यहीं रावण के खिलाफ युद्ध हुआ था।
यहीं पर सीता माता की अग्नि परीक्षा और विजय की कहानी पूरी हुई थी।


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.