7 Viral Doll Obsessions: बार्बी डॉल से लेकर लाबुबू डॉल ने तोड़ा पॉपुलरिटी का रिकॉर्ड
डॉल्स बच्चों को काफी पसंद होती है लेकिन कुछ डॉल्स इतनी पॉपुलर हो गई है जो जिन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है यह डॉल सिर्फ खिलौने नहीं थे बल्कि एक सोशल मीडिया पर छा गई है टिकटोक से लेकर इंस्टाग्राम तक में डॉल्स को लेकर लाखों वीडियो बन गए हैं।
बार्बी
बार्बी डॉल काफी ज्यादा समय से पॉपुलर है लेकिन जब से बार्बी मूवी आई है उसके बाद से इसका क्रेज लोगों के बीच काफी बढ़ गया है लोगों ने बार्बी के कोड ट्रेंड को अपनाया है। बार्बी अब सिर्फ एक डाल ही नहीं बल्कि पॉप कल्चर आइकन बन गई है।
ब्रेटज डॉल
अपने फैशन और एटीट्यूड के लिए जानी जाती है इंटरनेट में इनके मेकओवर वीडियो ट्रेंड करते है ब्रेटज डॉल कपड़े और ट्रेडिंग डायलॉग के लिए वायरल होती हैं इनका यूनीक स्टाइल और एडजेस्टेबल बॉडी शॉप इंटरनेट यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।
रिबॉर्न डॉल्स
यह डॉल्स इतनी ज्यादा रियल लगती है कि कई बार बच्चे इन्हें देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं इंटरनेट पर इन डॉल के साथ कई रोल प्ले और पेरेंटिंग वीडियो वायरल होते हैं कुछ लोग इसे रियल मान लेते है।
बॉल ज्वाइंट डॉल
इन डॉल्स को कस्टमाइज किया जाता है कलाकार और क्रिएटिव लोग इन डॉल्स पर पेंट करते हैं उनके कपड़ों को डिजाइन करते हैं और उनकी फोटोस क्लिक करते हैं इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट पर उनकी तस्वीर काफी ज्यादा ट्रेडिंग रहती है।
रेनबो हाई डॉल्स
रेनबो हाइड्रोलिक कलरफुल लुक्स और फैशन के जरिए इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है हर डाल एक कलर रिप्रेजेंट करती है और उनका स्टाइल काफी ज्यादा ट्रेंडी होता है इंस्टाग्राम पर इसके साथ नॉन स्टॉप मोशन वीडियो हैक्स हेयरस्टाइल वायरल होते है।
पोप्पी प्लेटाइम डॉल्स
पोप्पी प्लेटाइम डॉल्स गेमिंग वर्ल्ड से निकली डॉल है यह हॉरर थीम में फेमस है होगी बागी और पॉप जैसे कैरेक्टर्स इंटरनेट पर तेजी से वायरल होते हैं।
लाबुबू डॉल्स
आजकल के टाइम में लाबुबू डॉल्स काफी ज्यादा चर्चा में है और फेमस है यह एक क्यूट कैरेक्टर है जो द मॉन्स्टर्स नमक सीरीज का एक हिस्सा है यह डॉल देखने में छोटी है लेकिन देखने पर ये काफी शरारत से भरी हुई दिखती है।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.