• Home>
  • Gallery»
  • 7 Most Famous Couples Of Bigg Boss: बिग बॉस की 7 सबसे मशहूर जोड़ियां

7 Most Famous Couples Of Bigg Boss: बिग बॉस की 7 सबसे मशहूर जोड़ियां

बिग बॉस सिर्फ एक रियलिटी शो नहीं है, बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ दोस्ती, दुश्मनी, इमोशंस और रोमांस सभी कुछ देखने को मिलता है। इस शो ने कुछ ऐसे जोड़ियों को जन्म दिया जिन्होंने घर के बाहर भी अपने रिश्ते को कायम रखा (कुछ नहीं रख पाए, लेकिन उनकी केमिस्ट्री हमेशा यादगार रही)। आइये जानें बिग बॉस के 7 सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल्स के बारे में 


By: Prachi Singh | Published: July 8, 2025 5:49:02 PM IST

7 Most Famous Couples Of Bigg Boss: बिग बॉस की 7 सबसे मशहूर जोड़ियां - Photo Gallery
1/7

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

सीजन 15
इस जोड़ी ने घर के अंदर ही प्यार शुरू किया और बाहर आकर भी साथ बने रहे हैं।
दोनों की केमिस्ट्री, हंसी-मज़ाक और इमोशनल सपोर्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया। आज भी सोशल मीडिया पर इनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।

7 Most Famous Couples Of Bigg Boss: बिग बॉस की 7 सबसे मशहूर जोड़ियां - Photo Gallery
2/7

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला

सीजन 14
दोनों पति-पत्नी बनकर शो में आए थे और काफी उतार-चढ़ाव देखने को भी मिला।
एक वक़्त तलाक तक की बात सामने आई, लेकिन शो ने इनके रिश्ते को और मज़बूत कर दिया।रुबीना बनीं शो की विनर और इस कपल को मिला लोगों का बहुत ज़्यादा प्यार।

7 Most Famous Couples Of Bigg Boss: बिग बॉस की 7 सबसे मशहूर जोड़ियां - Photo Gallery
3/7

शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला

सीजन 13
ये जोड़ी आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा है।
शहनाज़ की मासूमियत और सिद्धार्थ की मर्दाना शख्सियत ने फैंस को दीवाना बना दियाth था।
सिद्धार्थ के निधन के बाद आज भी SidNaaz की यादें सोशल मीडिया पर जिंदा हैं।

7 Most Famous Couples Of Bigg Boss: बिग बॉस की 7 सबसे मशहूर जोड़ियां - Photo Gallery
4/7

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी

सीजन 9
शो में पनपा प्यार, शादी तक पहुंचा जिसने
इनकी जोड़ी को "रियल लाइफ बिग बॉस सक्सेस स्टोरी" कहा जाता है।
शादी के बाद दोनों आज भी खुशहाल कपल्स की मिसाल हैं।

7 Most Famous Couples Of Bigg Boss: बिग बॉस की 7 सबसे मशहूर जोड़ियां - Photo Gallery
5/7

पवित्रा पुनिया और एजाज़ खान

सीजन 14
शो में हुई टकरार, झगड़े और फिर धीरे-धीरे बढ़ता प्यार और फिर बाहर आकर दोनों का रिश्ता मजबूत हुआ।
अक्सर अपने रिलेशनशिप की बातें सोशल मीडिया पर करते रहते हैं।

7 Most Famous Couples Of Bigg Boss: बिग बॉस की 7 सबसे मशहूर जोड़ियां - Photo Gallery
6/7

गौहर खान और कुशाल टंडन

सीजन 7
शो में इनकी लव स्टोरी ने खूब सुर्खियाँ बटोरीं थी।
रोमांस, इमोशन और ट्रस्ट – सबकुछ देखने को मिला।
हालांकि बाहर आकर इनका रिश्ता खत्म हो गया, पर फैंस आज भी #GauShal को याद करते हैं।

7 Most Famous Couples Of Bigg Boss: बिग बॉस की 7 सबसे मशहूर जोड़ियां - Photo Gallery
7/7

तनिषा मुखर्जी और अरमान कोहली

सीजन 7
दोनों के रिश्ते ने शो में कई उतार-चढ़ाव देखे।
और विवादों और झगड़ों के बावजूद दोनों एक-दूसरे के करीब रहे। लेकिन शो के बाद इनका ब्रेकअप हो गया, पर इनकी जोड़ी काफी चर्चा में रही थी।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.