• Home>
  • Gallery»
  • दुनिया के 7 सबसे खतरनाक ट्रेक, एक गलत कदम और हो सकती है मौत

दुनिया के 7 सबसे खतरनाक ट्रेक, एक गलत कदम और हो सकती है मौत

Dangerous Trek In The World: दुनिया में एडवेंचर प्रेमियों के लिए ऐसे कई ट्रेकिंग रूट हैं जो अपनी ऊंचाई के साथ-साथ खतरनाक रास्तों  की वजह से कई चुनौतियों को पेश करते हैं. ये ट्रक न केवल शारीरिक क्षमता की कड़ी परीक्षा लेते हैं, बल्कि इनके ऊपर पल-पल मौत का खतरा भी मंडराता रहता है. जरा सी चूक से लोगों की जान भी जा सकती है. 


By: DARSHNA DEEP | Published: November 30, 2025 11:50:06 AM IST

Mount Huashan, China - Photo Gallery
1/7

माउंट हुआशान, चीन

यह दुनिया का सबसे खतरनाक ट्रेक में से एक माना जाता है, इसके खतरनाक रास्ते और सीधी खड़ी सीढ़ियां लगभग 2 हजार फीट की ऊंचाई पर हैं.

Mount Everest Base Camp Trek, Nepal - Photo Gallery
2/7

माउंट एवरेस्ट बेस कैंप ट्रेक, नेपाल

यह 5 हजार 364 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, यहां ऑक्सीजन का लेवल 50 प्रतिशत कम होता है, जिससे सांस लेना बेहद ही मुश्किल हो जाता है.

Kala Patthar Trek, Nepal - Photo Gallery
3/7

काला पत्थर ट्रेक, नेपाल

यह 5 हजार 545 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यहां ऑक्सीजन की भारी कमी, ठंडी हवाएं और बहुत ऊंची चढ़ाई की वजह से लोगों कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Drakensberg Traverse, South Africa - Photo Gallery
4/7

ड्रेकन्सबर्ग ट्रैवर्स, साउथ अफ्रीका

यह 200 किमी लंबा ट्रेक है. यहां खड़ी चट्टानें और मौसम तेज़ी से अपना रूप बदलता रहता है, यहां जाने के लिए जीपीएस और अनुभव सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि यहां पर किसी प्रकार के निशान लगे ट्रेल नहीं हैं.

Huayuash Circuit, South America - Photo Gallery
5/7

हुआयूवाश सर्किट, दक्षिण अमेरिका

इसे 'दक्षिण अमेरिका का एवरेस्ट ट्रेक' भी कहा जाता है. यह 5000 मीटर की ऊंचाई पर है. यहां ग्लेशियर, लैंडस्लाइड और हाइपोथर्मिया का खतरा बना रहता है.

Annapurna Circuit, Nepal - Photo Gallery
6/7

अन्नपूर्णा सर्किट, नेपाल

यह 160 से 230 किलोमीटर लंबा है. यहां बर्फीली चोटियां, संकरे रास्ते और भूस्खलन (लैंडस्लाइड) का खतरा सबसे ज्यादा बना रहता है.

Torres del Paine W Trek, Patagonia - Photo Gallery
7/7

टोरेस डेल पाइन W ट्रेक, पैटागोनिया

यह 75 किलोमीटर लंबा ट्रेक है और यहां एक ही दिन में चारों मौसम देखने को मिल सकते हैं, और अचानक बढ़ती ग्लेशियल नदियों का पानी इसे खतरनाक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है.