Girls Trip Destination: आप भी अपनी गर्ल्स ट्रिप करे प्लान और इन जगहों पर जाकर करें मौज-मस्ती और बनाएं अपनी ट्रिप को यादगार
Girls Trip Destination: हर एक लड़की का सपना होता है कि वह एक न एक बार अपनी गर्ल्स के साथ गर्ल्स ट्रिप पर जाए। वहां जाकर मौज-मस्ती करें और भारत में ऐसी काफी सारी खूबसूरत जगह है जो गर्ल्स के लिए परफेक्ट होगी खास कर जब आप अपने दोस्तों के साथ वो ट्रिप प्लान करें क्यूंकी उस ट्रिप के दौरान हम बहुत सारी यादें बनाते हैं और साथ ही अलग-अलग जगह के बारे में जान जाते हैं।
गोवा
गोवा समुद्र तट है पर सनबाथ लेने में तो अलग ही मजा आता है और गोवा लड़कियों के लिए काफी पॉपुलर डेस्टिनेशन मानी जाती है यहां पर लड़कियां पार्टी शॉपिंग और साथ ही साथ अच्छा-अच्छा खाना भी खा सकती है सनसेट के बाद का समय गोवा में काफी खूबसूरत लगता है।
मनाली
मनाली ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग के लिए काफी पॉपुलर जगह है। मनाली एक बेहद खूबसूरत जगह है और एक परफेक्ट एडवेंचर और रिलैक्सेशन स्पॉट है। जहां आप अपने दोस्तों के साथ आराम कर सकते हैं और साथ ही साथ कुछ अच्छे पल बिता सकते हैं।
उदयपुर
उदयपुर विरासत और खूबसूरत पैलेस के लिए काफी मशहूर है यह एक झीलों का शहर है जहां आप अपनी गर्ल गैंग के साथ जा सकते हैं साथ ही दोस्तों के साथ बोटिंग का आनंद ले सकते हैं।
जयपुर
शॉपिंग तो हर लड़की को करना पसंद है इसलिए जयपुर शॉपिंग के लिए एकदम परफेक्ट लोकेशन यहां पर रंगीन बाजार लगता है ज्वेलरी की शॉपिंग की जाती है। जयपुर में आप लोकल व्यंजन का स्वाद ले सकते हैं। यह ट्रिप आपकी और आपकी गर्ल्स के लिए काफी याद कर रहेगी।
केरल
केरल हरी भरी पहाड़ियां जो की लड़कियों को काफी पसंद आता है यहां पर आपकी गर्ल्स ट्रिप काफी सुकून से कटेगी यहां पर आप आयुर्वेदिक मसाज और साथ ही प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठा सकते हैं।
पांडिचेरी
पांडिचेरी में शांत समुद्र है और साथ ही साथ खूबसरत कैफे भी हैं। वहां पर आप अपने दोस्तों को लेकर जा सकते हैं और पुडुचेरी में फ्रेंच फूड ट्राई कर सकते हैं वहां पर कलात्मक गलियां है जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ मजे कर सकते हैं।
मसूरी
मसूरी और वहां की खूबसूरत वादियां और साथ ही साथ वहां की ठंडी हवाएं आपके दोस्तों का और आपका दिन बना देंगे वहां पर आप कैंपिंग कर सकते हैं और साथ ही साथ जंगलों में ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.