Best Adventure Spot: अगर आप भी है एडवेंचरस,तो अपनी लिस्ट में शामिल करे ये एडवेंचर स्पॉट
अगर आप भी अपनी डेली लाइफ से परेशान हो चुके है और कुछ एडवेंचरस करने का सोच रहे है तो एडवेंचर ट्रिप आपके लिए अच्छा ओप्सन साबित हो सकती है। भारत और दुनिया के हर एक कोने में ऐसी जगह है होती है जो एडवेंचर के लिए फेमस होती है।
ऋषिकेश (उत्तराखंड)
एडवेंचर कैपिटल के नाम से ऋषिकेश को जाना जाता है यहां पर रिवर राफ्टिंग, बंजिंग जंपिंग, ट्रैकिंग जैसे कई एडवेंचर गेम्स होते हैं यहां पर गंगा नदी में व्हाइट वॉटर क्राफ्टिंग का एक्सपीरियंस काफी मजेदार होता है यहां पर लक्ष्मण झूला और नीलकंठ की ट्रैकिंग भी काफी ज्यादा फेमस है।
मनाली (हिमाचल प्रदेश)
एडवेंचर ट्रेवल्स के लिए एक ड्रीम डेस्टिनेशन मानी जाती है यहां पर पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसी थ्रिलर एक्टिविटीज होती है यहां पर सर्दियों में बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर स्पीकिंग करने का अलग मजा आता है।
लेह लद्दाख (जम्मू कश्मीर)
अगर आपको भी बाइकिंग का शौक है और बर्फीले पहाड़ों के बीच आप एडवेंचर करना चाहते हैं तो आप लेह लद्दाख जा सकते हैं यहां की सके खासकर खाद डूंगला पास और पैंगोंग झील तक का सफर हर ट्रैवलर की बकेट लिस्ट में होता है यहां पर ट्रैकिंग बाइकिंग कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग की जाती है।
जैसलमेर (राजस्थान)
जैसलमेर में आप डिजर्ट सफारी ऊंट की सवारी और कैंपिंग का मजा ले सकते हैं रेगिस्तान में एडवेंचर का अलग ही मजा होता है इसके साथ-साथ यहां की ऐतिहासिक हवेलियों और किले भी अट्रैक्शन का एक मेन बिंदु है।
अंडमान और निकोबार
समुद्र की गहराइयों में अलग ही मजा होता है अंडमान में स्कूबा डाइविंग नॉर्थ लिंक सी वॉक ऑब्जेक्ट्स किंग जैसी एक्टिविटीज बहुत ज्यादा फेमस है यहां पर हैवलॉक आईलैंड जैसे स्थान आपको एक्वायर एडवेंचर का रियल मजा देते हैं यहां का समुद्री जीवन साफ पानी और शांत नेचर इसे और सुकून दोनों का आदर्श बनता है।
नंदा देवी नेशनल पार्क (उत्तराखंड)
यह यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट ट्रैकिंग लवर का एक ड्रीम होता है यहां फूलों की घाटी पिंडारी ग्लेशियर जैसे ट्रैक कर सकते हैं नंदा देवी नेशनल पार्क क्षेत्र की छूट योग ग्लेशियर और जो जीव देखने को नहीं मिलते हैं उनसे भरपूर है ट्रैकिंग के दौरान यहां पर एक अद्भुत प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलता है जो की आत्मा को सुकून देता है।
मेघालय (उत्तर पूर्व)
भारत अगर आपको एडवेंचर के साथ-साथ नेचर की मजा लेना है तो आप लिविंग रूट ब्रिज ट्रैकिंग स्पेल किंग वॉटरफॉल क्लाइंबिंग और कैकिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं चेरापूंजी जैसे गांव आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाते हैं यहां की हरियाली झरने और गुफाएं काफी ज्यादा रोमांस से भरी हुई है।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.