Travel Diary: दिसंबर में फैमिली संग घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगहें, यादगार बन जाएगी आपकी ट्रिप
Travel Places For December: साल के आखिरी महीने में परिवार संग कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और आपको भी लोकेशन समझ नहीं आ रही हैं. तो आज हम इस आर्टिकल में आपको भारत में मौजूद खूबसूरत और बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं.
दिसंबर
दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है, ऐसे में जो लोग छुट्टियां बचाकर रखते हैं, वो इस महीने कहीं न कहीं घूमने जाने का प्लान जरूर बना लेते हैं. अगर आप भी फैमिली ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो भारत में कई खूबसूरत जगह मौजूद हैं.
ट्रैवल
भारत में कई खूबसूरत जगह मौजूद हैं जहां पर आप कम बजट में घूम सकते हैं. यहां की शांति, खूबसूरती आपका मन मोह लेगी.
असम
असम के हरे-भरे जंगलों, चाय के बगानें, ऊचें पहाड़ों को देखना चाहते हैं, तो असम की वादियों में घूम सकते हैं. यहां का काजीरंगा नेशनल पार्क, कामाख्या मंदिर, सिवासागर जैसी जगह आपका मन मोह लेंगी.
उदयपुर
परिवार के साथ आप रॉयल सिटी भी घूमने जा सकते हैं. फैमिली ट्रिप के लिए इससे बेहतर जगह कुछ नहीं हो सकती है. उदयपुर को सिटी ऑफ लेक्स कहा जाता है और यहां पर ऐतिहासिक महल भी हैं जो आपके इतिहास से रूबरू कराएंगे.
जैसलमेर
राजस्थान का गोल्डन सिटी जैसलमेर भी दिसंबर में घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है. यहां पर ज्यादा ठंड नहीं होती है और यहां पर रेगिस्तान में ऊंट की सवारी भी ले सकते हैं. यहां पर आप इतिहास से जुड़ी चीजों के बारे में देख सकते हैं.
शिमला
शिमला में बर्फबारी का मज़ा लिया जा सकता है. शिमला में घूमने के अलावा आप बर्फ वाली एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. यहां पर स्नोफॉल का मज़ा लिया जा सकता है.
दार्जिलिंग
भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है दार्जिलिंग. यहां का मौसम हर वक्त सुहाना रहता है और यहां पर टॉय ट्रेन, टाइगर हिल्स, तासिया लूप, जापानी मंदिर और रॉक गार्डन जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.