10 Advantages Of Ekadashi: एकादशी के दिन व्रत रखने से होगी ये सारी मनोकामनाये पुरी, होगी सुख की प्रप्ती
एकादशी व्रत यह हर साल बनाया जाता है और यह हिंदू धर्म में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है, यह मास में दो बार आता है एक शुक्ल पक्ष को और दूसरा कृष्ण पक्ष को व्रत रखने से हमारा शारीरिक और मानसिक दोनों को काफी ज्यादा फायदा होता है। इस व्रत को रखने से परिवार बना रहता है और साथ ही साथ यह सारे सदस्य साथ मिलकर इस पूजा को करते हैं।इस व्रत को रखते हैं इससे हमारे सारे पाप मिट जाते हैं और साथ ही साथ हमारी आत्मा की भी शुद्ध होती है इस दिन भगवान विष्णु जी की पूजा की जाती है और साधना में लोग ली।इससे आपको काफी ज्यादा लाभ भी होता है और आपकी जिंदगी में वृद्धि आती हैं।
तनाव कम होना
तनाव कम करने के लिए हम फास्ट रख सकते हैं, साथ ही साथ उससे हमारी बॉडी पूरे होती है और हमारी बॉडी को रिलैक्सेशन भी मिलती है और साथ ही साथ मानसिक और शारीरिक पूजा भी मिलती है, व्रत रखने से मेटाबॉलिज्म भी काम होता है।
नींद में सुधार
व्रत रखने से हमारा शरीर अच्छा रहता है और साथ ही साथ हमें अच्छी नींद भी आती है, क्योंकि इस दिन हमारी बॉडी रेस्ट करती है इससे हमारा तनाव भी काम होता है और हमारे शरीर में फुर्ती भी आती है और साथ ही एक दिन भागदौड़ से बचने का मौका भी मिलता है।
शुभकामनाएं वृद्धि होना
लोगों का मानना है कि एकादशी के दिन व्रत रखने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है। साथ ही साथ इससे आपको काफी ज्यादा लाभ भी होता है और आपकी जिंदगी में वृद्धि होती है सारे सकारात्मक ऊर्जा हमारी बॉडी में आ जाती है, इससे हमारे हेल्थ भी काफी सुधर जाती है।
बुरी आदतों से दूरी
व्रत के दौरानना ना हम किसी को बुरा कह सकते हैं क्योंकि इसकी वजह से हमें ही नुकसान होगा और साथ ही साथ हमें इस टाइम पर पॉजिटिव रहना चाहिए। जिससे कि सब की बातें अच्छे से सुन सके हम और साथ ही साथ जैसे की तंबाकू या शराब का सेवन नहीं करना चाहिए, जिससे कि हमारी स्वास्थ्य सही रह सके।
धार्मिक आस्था बढ़ाना
हम इस व्रत में भगवान की पूजा करते हैं और साथ ही ,साथ अपनी मां की शांति के लिए इस व्रत को रखते हैं इससे हमारे सारे पाप मिट जाते हैं और साथ ही साथ हमारी आत्मा की भी शुद्ध होती है इस दिन भगवान विष्णु जी की पूजा की जाती है और साधना में लोग ली।
अच्छा पाचन होना
उपवास रखने से हमारा पाचन तंत्र ठीक रहता है साथ ही साथ हमारे अंदर धैर्य और शांति आ जाती है इस व्रत को रखने से हमारे परिवार में खुशियां आती है साथ ही साथ प्यार भी बढ़ता है इस दिन हमें नेक काम करना चाहिए
स्वभाव अच्छा होना
एकादशी व्रत से हम खाली भूखा रहना ही नहीं सकते उसे हम श्रद्धा और शांति भी सिखाते हैं व्रत के समय लोगों को गुस्सा भी काम आता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा व्रत भी रखना अच्छा होता है लोगों के लिए यह जीवन में सफलता भी मिलती है से अगर आप इस व्रत को रखते हैं और सच्चे मन से कुछ कामना मांगते हैं तो आपके स्वास्थ्य के साथ-साथ आपका स्वभाव भी अच्छा रहता है और आप आगे बढ़ते हैं अपनी जिंदगी में।