• होम
  • देश-प्रदेश
  • बंद करो इसे… I.N.D.I.A गठबंधन पर उमर अब्दुल्ला का चौंकाने वाला बयान, कांग्रेस सन्न

बंद करो इसे… I.N.D.I.A गठबंधन पर उमर अब्दुल्ला का चौंकाने वाला बयान, कांग्रेस सन्न

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं हो रही। इसका लीडर कौन होगा? एजेंडा क्या होगा? गठबंधन कैसे आगे बढ़ेगा, इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही। हम अभी एक रहेंगे या नहीं इसे लेकर भी कोई स्पष्टता नहीं दिख रही।

Omar Abdullah-Rahul Gandhi
inkhbar News
  • January 9, 2025 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच चल रहा मनमुटाव खुलकर सामने आने लगा है। ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव के बाद जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने इंडिया एलायंस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसे लेकर गुरुवार को मीडिया से बात की।

तोड़ दो गठबंधन

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं हो रही। इसका लीडर कौन होगा? एजेंडा क्या होगा? गठबंधन कैसे आगे बढ़ेगा, इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही। हम अभी एक रहेंगे या नहीं इसे लेकर भी कोई स्पष्टता नहीं दिख रही। यदि यह सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था तो उन्हें गठबंधन तोड़ देना चाहिए।

बंद करो

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद इसकी मीटिंग होनी। इसमें स्पष्टता आनी चाहिए। यह सिर्फ लोकसभा तक था तो बंद कर दो। अगर विधानसभा में भी रखा है तो गठबंधन के साथ काम करो। बता दें कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को इंडिया ब्लॉक टूटने पर कहा था कि यह सिर्फ लोकसभा तक ही था। बिहार की बात करें तो यहां हम शुरू से ही साथ में हैं।

अखिलेश ने दिया था झटका

इससे पहले सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा था कि हमने दिल्ली के लोगों के साथ अपनी आँखों से भेदभाव होते हुए देखा है। अरविंद केजरीवाल बधाई के पात्र हैं कि इतना कुछ होने के बाद भी उनका हौसला कम नहीं हुआ है। मुझे दिल्ली की माताओं और बहनों पर पूरा भरोसा है कि वो दिल्ली के लाल को दोबारा सत्ता में लेकर आएँगी। समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती के साथ AAP के साथ खड़ी है।

 

पीछे ले जाकर करो! 5 लोगों संग संबंध बनाने के लिए बेताब हुई लड़की, लड़के ने उठाया ऐसा कदम सब रह गए हैरान, Video