• होम
  • देश-प्रदेश
  • 300 फीट गहरी खाई में फंसी 9 जिंदगियां, 100 फीट भरा पानी, रेस्क्यू करने पहुंची नेवी

300 फीट गहरी खाई में फंसी 9 जिंदगियां, 100 फीट भरा पानी, रेस्क्यू करने पहुंची नेवी

असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के लिए बचाव अभियान तेजी से चल रहा है। इसके लिए नौसेना के गोताखोरों को भी लगाया गया है।

Assam coal mine tragedy
  • January 8, 2025 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्लीः सोमवार शाम से असम के दीमा हसाओ जिले में 300 फीट गहरे कोयला खदान में नौ जिंदगियां फंसी हुई है। उन मजदूरों के बचाव अभियान में अधिकारियों की सहायता के लिए भारतीय नौसेना के गोताखोरों को तैनात किया गया है। खदान में अचानक पानी भर जाने के बाद पानी का स्तर खतरनाक रूप से बढ़कर लगभग 100 फीट हो गया है। फंसे हुए मजदूरों को बचाने के लिए गोताखोरों की 30 सदस्य टीम और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की एक अन्य टीम को सहायता के लिए भेजा गया है। इस टीम में आठ लोग शामिल है।

सोमवार को गोताखोरी दल ने असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में खदान में दो बार गोता लगाने का प्रयास किया। लेकिन अभी तक मजदूरों का पता नहीं चल पाया है। एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सेना के इंजीनियर वर्तमान में खदान से पानी निकालने और साइट पर पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित करने में नागरिक प्रशासन की सहायता कर रहे हैं।

कोयला खदान अवैध- मुख्यमंत्री

इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कोयला खदान ‘अवैध’ रूप से संचालित हो रही था और घटना की जांच के लिए विकास एवं विनियमन अधिनियम, 1957 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मामले के सिलसिले में पुनीश नुनिसा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

बचाव कार्य जारी

बचाव कार्य का ब्यौरा देते हुए असम के विशेष डीजीपी हरमीत सिंह ने कहा, “नौसेना की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। भारतीय सेना, विशेष बल के गोताखोर, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने टोही अभियान चलाया है। नौसेना के पास गहरे गोताखोरी उपकरण भी हैं। उनके पास एक आरओवी (रिमोट ऑपरेटेड व्हीकल) भी है। हम यहां बचाव पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और मामले को अपने हाथ में ले लिया गया है तथा एक जांच अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहा है।”

ये भी पढ़ेंः- 128 मौतें, 800000 बेघर, तिब्बत में भूकंप के खौफनाक मंजर का जिम्मेदार कौन?

मिल गया AI इंजीनियर अतुल सुभाष के जिगर का टुकड़ा! निकिता ने यहां छुपाया था 4 साल का बेटा

Tags

Asam news