• होम
  • खबर जरा हटकर
  • छत पर बैठकर बंदर ने स्टाइल से उड़ाई पतंग, वीडियो देखने के बाद नहीं रुक रही है हंसी!

छत पर बैठकर बंदर ने स्टाइल से उड़ाई पतंग, वीडियो देखने के बाद नहीं रुक रही है हंसी!

: हाल ही में बनारस (वाराणसी) से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। इस वीडियो में एक बंदर पतंग उड़ाता नजर आ रहा है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा है. आमतौर पर हम बंदरों को पेड़ों पर चढ़ते या इधर-उधर छलांग लगाते देखते हैं, लेकिन इस बंदर ने कुछ अलग ही किया।

Monkey flies kite in style while sitting on the terrace, can't stop laughing after watching the video!
inkhbar News
  • January 7, 2025 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: हाल ही में बनारस (वाराणसी) से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। इस वीडियो में एक बंदर पतंग उड़ाता नजर आ रहा है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा है. आमतौर पर हम बंदरों को पेड़ों पर चढ़ते या इधर-उधर छलांग लगाते देखते हैं, लेकिन इस बंदर ने कुछ अलग ही किया।

हंसकर लोट-पोट हो रहे

वीडियो में बंदर पतंग की डोर को अपने पंजों से पकड़कर हवा में उड़ा देता है. यह नजारा देख लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो को @rose_k01 नाम के यूजर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है.

 

 

बनारस में मकर संक्रांति के दौरान पतंग उड़ाने का विशेष महत्व होता है, जब लोग बड़े उत्साह के साथ छतों पर पतंग उड़ाते हैं। लेकिन इस बार मजेदार नजारा कुछ अलग था, वीडियो में दिख रहे बंदर ने साबित कर दिया कि वह न सिर्फ पेड़ों पर कूदने और केले चुराने में सक्षम है, बल्कि पतंग उड़ाने में भी माहिर है.

लोगों ने किया कमेंट

लोग वीडियो देखकर खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘लोगों के चिल्लाने से भाई को परफॉर्मेंस की चिंता हो गई, नहीं तो एक-दो पतंगें तो देनी पड़तीं..’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘ऑफिस में भी बंदर काम करेंगे तो मजा आ जाएगा. तीसरे यूजर ने कहा, ‘एक बंदर पिछले ग्यारह साल से तिरंगा फहरा रहा है.

 

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की कार से गिरकर हुई पति की मौत, फिर पत्नी ने मांग लिया इतना लाख रुपे, पढ़ें यहां…

Tags

monkey