Delhi Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली की महिलाएं बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रही हैं कि आखिर कब से उन्हें 2500 रुपये मिलेंगे? इसी बीच अब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी सरकार महिला समृद्धि योजना को लागू करने की योजना पर काम कर रही है और जल्द ही शहर की पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह प्रदान करेगी। इसके अलावा रेखा गुप्ता ने कहा कि समस्या यह है कि पिछले 12-14 वर्षों में दिल्ली में कोई नया राशन कार्ड जारी नहीं किया गया, यही वजह है कि किसी भी कल्याणकारी योजना में कोई नया लाभार्थी नहीं जोड़ा जा सका।
कब से मिलेंगे पैसे?
केवल यही नहीं बल्कि सीएम ने ये भी कहा कि हमारी मंशा इस योजना को फूलप्रूफ तरीके से लागू करने की है, ऐसा इसलिए क्यूंकि जिन पात्र लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, वो भी इसका लाभ उठा सकें। इसके अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस योजना को लागू करने के लिए फुलप्रूफ नीति पर काम कर रहे हैं। इसे बहुत जल्द मुहैया कराया जाएगा।
बड़ी रकम को दी मंजूरी
केवल यही नहीं उन्होंने जानकारी भी दी कि, इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने वादा किया था कि अगर वो चुनी गई तो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देगी। दरअसल एक कार्यक्रम में बोलते हुए, सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने बजट 2025-26 में इस योजना के कार्यान्वयन के लिए पहले ही 5,100 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं।

