iTV Network India News Manch 2025 Live Updates: आईटीवी नेटवर्क का ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ कॉन्क्लेव आज से दिल्ली के जनपथ स्थित होटल इम्पीरियल में शुरू हो गया है. इस कॉन्क्लेव में देश की जानी-मानी राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी और राजनीति, शासन, सुधार और देश की भविष्य की दिशा जैसे अहम विषयों पर चर्चा होगी.
दो दिवसीय इस मेगा कॉन्क्लेव का सीधा प्रसारण आईटीवी नेटवर्क के सभी चैनलों पर किया जाएगा, जिसमें इंडिया न्यूज़, न्यूज़एक्स और नेटवर्क के क्षेत्रीय चैनल शामिल हैं. इस बार के मंच पर 9 केंद्रीय मंत्री, 3 मुख्यमंत्री और 17 से अधिक सांसद शिरकत करेंगे. इसके अलावा, कुल 20 से ज्यादा सत्र आयोजित किए जाएंगे.
बता दें कि ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ का यह नौवां संस्करण 16 और 17 दिसंबर 2025 को आयोजित हो रहा है. ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ भारत की प्रभावशाली आवाजों, नीति निर्माताओं और राजनीतिक नेतृत्व को एक साथ लाकर समसामयिक राष्ट्रीय मुद्दों पर गंभीर संवाद और विचार-विमर्श के लिए जाना जाता है.
आईटीवी नेटवर्क के 'इंडिया न्यूज़ मंच' से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि चुनाव नहीं, सेवा मेरी राजनीति है. साथ ही उन्होंने इस दौरान अपनी पसंदीदा अभिनेत्री के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि मेरी पसंदीदा हीरोइन रेखा हैं. वहीं अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंडिया न्यूज़ के मंच से बताया कि हम एक योजना ला रहे हैं, जिसके तहत अगर कोई एक्सीडेंट होता है और उसे कोई अस्पताल पहुंचाता है तो 25000 रुपये मिलेंगे. साथ ही उसी राह वीर के नाम से जाना जाएगा.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि Covid के बाद मैंने अपनी लाइफ को बदल दिया. पहली प्राथमिकता हमेशा स्वास्थ्य होनी चाहिए.
इंडिया न्यूज़ के मंच से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि काम में कमी की वजह से आने वाले समय में कुछ कॉन्ट्रैक्टर को ब्लैकलिस्ट करना है, कुछ को जेल में डालना है और कुछ अधिकारियों पर भी कार्रवाई करनी है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़कें बेहतर होंगी तो टूरिज्म बढ़ेगा. आने वाले समय पार्किंग में ध्यान देना पड़ेगा. हवाई जहाज जैसी बस जल्द आएगी.