Sunny Deol Look From Border 2: बॉलीवुड फेमस एक्टर सनी देओल की फिल्मों का फैंस को हमेशा इंतजार करते हैं। वहीं अब उनकी मच-अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के लिए फैंस काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। सनी देओल ने अपनी इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।
‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग हुई पूरी
दरअसल एक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि- ‘बॉर्डर 2’ में उनके हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सनी देओल का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर दी है। इस पोस्ट को देख फैंस खुशी से सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं।
सनी का लुक हुआ वायरल
दरअसल हाल ही में सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सनी की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। वह कह रहे हैं कि- 7 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा, उसी वादे को पूरा करने और हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने आ रहा है। साथ ही तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि पूरा हुआ! फ़ौजी, विदा लेता हूं! बॉर्डर 2 के लिए मेरा शूट पूरा हुआ। जय हिंद!
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से सनी देओल के फर्स्ट लुक पर फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा- मेरे जीवन की पहली फिल्म… बार्डर। वहीं दूसरे फैन ने लिखा-जय हिन्द सर। वहीं एक और फैन ने लिखा-सुपर डुपर।

