Elnaaz Norouzi Oops Moment: ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक के चक्कर में एक्ट्रेसेस कई बार ऐसे कपड़े पहन लेती हैं जो उनकी फजीहत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. कई बार एक्ट्रेसेस अपने बोल्ड फैशन च्वाइस के लिए खूब ट्रोल भी होती हैं. लेकिन, इस बार अजीबो-गरीब फैशन की वजह से एक एक्ट्रेस के साथ सरेआम ऊप्स मोमेंट हो गया. जी हां, मस्ती 4 फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान स्टेज पर एक्ट्रेस की सरेआम स्कर्ट उतर गई. मस्ती 4 की एक्ट्रेस के साथ ऊप्स मोमेंट का वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है.
स्टेज पर उतरी मस्ती 4 की एक्ट्रेस की स्कर्ट
रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय और आफताब शिवदासनी की फिल्म मस्ती 4 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले पूरी टीम प्रमोशन्स में जुटी हुई है. हाल ही में मस्ती 4 के एक्टर विवेक ओबरॉय और एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी एक इवेंट का हिस्सा बने थे. जहां स्टेज पर एक्ट्रेस की स्कर्ट खिसक गई.
ऊप्स मोमेंट के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एलनाज नौरोजी पूरी टीम के साथ स्टेज पर थीं. तब अचानक ही एलनाज की ड्रेस का निचला हिस्सा नीचे की तरफ खिसक आता है. एक्ट्रेस ने इस हिस्से को स्कर्ट की तरह बांधा हुआ था, लेकिन वह ढीला होने की वजह से नीचे लटक आता है. एलनाज स्टेज पर जैसे-तैसे खुद को संभालती हैं, लेकिन तभी बगल में खड़े विवेक ओबरॉय की उनपर नजर पड़ जाती है.
ये भी पढ़ें: ‘काली बिल्ली’ कहकर Kareena Kapoor ने कर दी थी Bipasha Basu पर थप्पड़ों की बारिश! छोटी-सी बात का बना बतंगड़
विवेक ओबरॉय का रिएक्शन हो रहा वायरल
विवेक ओबरॉय पहले एक्ट्रेस की तरफ मदद का हाथ बढ़ाते हैं. लेकिन, सेकेंड्स में ही उन्हें अहसास हो जाता है कि एक्ट्रेस खुद इसे संभाल लेंगी और तुरंत वह अपना मुंह मोड़ लेते हैं. जिसकी वजह से एलनाज नौरोजी को अनकंफर्टेबल फील न हो जाए. एलनाज का स्टेज पर ऊप्स मोमेंट का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर विवेक ओबरॉय की जमकर तारीफ हो रही है.
वहीं, मस्ती 4 के ट्रेलर की बात करें तो कॉमेडी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त में एक बार फिर एडल्ट कॉमेडी देखने को मिल रही है. ट्रेलर में जमकर डबल मीनिंग डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है और फिल्म में कुछ खास नया या मजेदार देखने को नहीं मिल रहा है.

