Advertisement · Scroll to continue
  • होम
  • मनोरंजन
  • पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित होने पर अजित कुमार ने राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी को कहा थैंक्यू

पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित होने पर अजित कुमार ने राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी को कहा थैंक्यू

साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार को हाल ही में भारत सरकार ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है. वहीं तमिल सुपरस्टार अजित कुमार समेत 19 को पद्म भूषण और 113 को पद्म श्री पुरस्कार दिया गया.

Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
  • January 26, 2025 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार को हाल ही में भारत सरकार ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है. वहीं तमिल सुपरस्टार अजित कुमार समेत 19 को पद्म भूषण और 113 को पद्म श्री पुरस्कार दिया गया. देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान से सम्मानित होने के बाद अभिनेता ने खुशी जाहिर की है. आइए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा है.

राष्ट्रपति मुर्मू-PM मोदी को कहा थैंक्यू

पद्म भूषण से सम्मानित होने पर अजित कुमार ने देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘भारत के राष्ट्रपति से पद्म पुरस्कार पाकर मैं बहुत विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती को हृदय से धन्यवाद देता हूं. मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए द्रौपदी मुर्मू और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने आगे लिखा- मैं अपने सम्मानित वरिष्ठों, सहकर्मियों और फिल्म उद्योग के सदस्यों सहित अनगिनत अन्य लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. आपकी प्रेरणा, सहयोग और समर्थन मेरी यात्रा में महत्वपूर्ण रहा है, जिसमें अन्य क्षेत्रों में मेरे जुनून को आगे बढ़ाना भी शामिल है.

Advertisement · Scroll to continue

पिता को भी किया याद

बता दें कि अजित कुमार ने अपने पिता को याद किया. उन्होंने लिखा- ‘काश मेरे दिवंगत पिता यह दिन देखने के लिए जीवित होते. फिर भी, मुझे लगता है कि उन्हें इस बात पर गर्व होगा कि मैं जो कुछ भी करता हूं उसमें उनकी भावना और विरासत जीवित रहती है. अजीत ने आगे अपनी मां और पत्नी को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने फैन्स से कहा- ‘यह अवॉर्ड जितना मेरा है, उतना ही आपका भी है.’

Also read…

मां बनने के बाद पहली बार रैंप पर उतरीं दीपिका पादुकोण, लुक देख फैंस को याद आईं रेखा