• होम
  • मनोरंजन
  • मां बनने के बाद पहली बार रैंप पर उतरीं दीपिका पादुकोण, लुक देख फैंस को याद आईं रेखा

मां बनने के बाद पहली बार रैंप पर उतरीं दीपिका पादुकोण, लुक देख फैंस को याद आईं रेखा

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी बेटी के जन्म के बाद से ही कैमरों से दूरी बनाए हुए हैं. फिलहाल दीपिका अपना सारा समय अपनी बेटी दुआ के साथ बिताना चाहती हैं.

Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
  • January 26, 2025 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी बेटी के जन्म के बाद से ही कैमरों से दूरी बनाए हुए हैं. फिलहाल दीपिका अपना सारा समय अपनी बेटी दुआ के साथ बिताना चाहती हैं. इस वजह से दीपिका फिलहाल अपने प्रोजेक्ट्स की शूटिंग भी शुरू नहीं कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी बेटी का हर काम खुद करना चाहती हैं. पिता बनने के बाद रणवीर सिंह भी अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं. इसी बीच मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण पहली बार रैंप वॉक करती नजर आईं. एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

एकट्रेस का लुक

दीपिका पादुकोण ने सब्यसाची के लिए रैंप वॉक किया. दीपिका ने लोगों को खूब चौंकाया. एक्ट्रेस के लुक ने भी लोगों का ध्यान खींचा. इस दौरान दीपिका ने सफेद रंग का लॉग कोट और ढीली सफेद पैंट पहनी थी. दीपिका ने अपने लुक को काले दस्ताने और माणिक से जड़ित गोल्डन क्रॉस नेकलेस के साथ पूरा किया. उन्होंने चोकर और रत्न जड़ित कंगन भी पहने हुए हैं.

Advertisement · Scroll to continue

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

फैंस को आई रेखा की याद

दीपिका के इस लुक को देखने के बाद लोगों को दिग्गज एक्ट्रेस रेखा का पुराना अंदाज याद आ गया है. काफी हद तक एक्ट्रेस का लुक उनसे मेल भी खाता है. हेयर स्टाइल से लेकर आउटफिट तक रेखा के जमाने की याद दिलाते हैं. दीपिका अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. लेकिन अगर आप रेखा के पुराने फोटोशूट्स को याद करेंगे तो पाएंगे कि दीपिका और उनकी शक्लें काफी मिलती-जुलती हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, रेखा जी, आपने विरासत को आगे बढ़ाया है, रियल क्वीन दीपिका पादुकोण.

एक यूजर ने लिखा, मुझे लगा कि ये रेखा जी हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, पहले मुझे लगा कि ये रेखी जी हैं. हालांकि कई यूजर्स दीपिका को उनके लुक के लिए ट्रोल कर रहे हैं. कई यूजर्स को दीपिका का ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया. बता दें, दीपिका आखिरी बार फिल्म सिंघम अगेन में नजर आई थीं. एक्ट्रेस जल्द ही अपनी अगली फिल्म पर भी काम शुरू करेंगी.

Also read…

आज 76वां गणतंत्र दिवस, राजधानी में बढ़ाई गई सुरक्षा, पारा गिरने से दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन