• होम
  • मनोरंजन
  • Chhaava का ट्रेलर देखने के बाद बोले फैंस- “इसे कहते है फिल्म, huge respect विक्की कौशल!”

Chhaava का ट्रेलर देखने के बाद बोले फैंस- “इसे कहते है फिल्म, huge respect विक्की कौशल!”

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। एक यूजर ने कमेंट किया, "नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव.

Chhaava, Vicket kaushal , Rashmika Mandana
inkhbar News
  • January 23, 2025 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर में उनकी राजसी छवि, साहस और बहादुरी को बखूबी दिखाया गया है। यह पीरियड ड्रामा एक्शन और रोमांच से भरपूर है, जो मराठों और मुगलों के बीच संघर्ष की कहानी पर आधारित है। वहीं ट्रेलर के सामने आते ही फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे है.

कैसे है ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत छत्रपति संभाजी महाराज के बहुआयामी जीवन की झलक दिखाने वाले सीन्स से होती है। इसमें उनके सैन्य अभियानों और व्यक्तिगत जीवन, जिसमें उनकी शादी और रिश्तों का उल्लेख है, उन पहलुओं को दिखाया गया है। कहानी औरंगजेब और संभाजी महाराज के बीच बढ़ते टकराव पर केंद्रित है। ट्रेलर में दिखाए गए युद्ध के दृश्य और विक्की कौशल के दमदार प्रदर्शन ने दर्शकों के बीच उत्साह को और बढ़ा दिया है.

फैंस का रिएक्शन

फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। एक यूजर ने कमेंट किया, “नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव… छत्रपति संभाजी महाराज की जय।” वहीं दूसरे ने लिखा, “14 फरवरी को छावा दिवस मनाने का समय आ गया है। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी।” तीसरे यूजर्स ने लिखा “ये होता है फिल्म कंगना दीदी तो किस झांसेमे आ गई,अपनी जिंदगी को चौपट कर दी.”

Chhaava trailer

 

audiance reaction on chhaava

कब रिलीज होगी फिल्म

लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में हैं, जबकि रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई का किरदार निभा रही हैं। वहीं अक्षय खन्ना को औरंगजेब की भूमिका में देखा जाएगा। यह फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा पर आधारित है। बता दें छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: मुझे शक है चाकू मारा गया था या वह एक्टिंग कर रहे थे… सैफ अली पर हमले को लेकर बोले मंत्री नितेश राणे