• होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 18 का Winner बनने के बाद बदले करणवीर मेहरा के तेवर, क्यों बोले मुझे फर्क नहीं पड़ता!

Bigg Boss 18 का Winner बनने के बाद बदले करणवीर मेहरा के तेवर, क्यों बोले मुझे फर्क नहीं पड़ता!

105 दिन का लंबा तय करने के बाद बिग बॉस 18 को आखिरकार अपना विजेता मिल गया। इस बार करणवीर मेहरा ने बाजी मारते हुए विवियन डीसेना को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। हालांकि इस बीच एक तरह जहां लोग उनकी जीत को लेकर मेकर्स पर सवाल उठा रहे है, दूसरी ओर करणवीर ने उन लोगों की बोलती बंद करते हुए बड़ी बात कह दी है.

Karanveer mehra, Bigg Boss 18
inkhbar News
  • January 20, 2025 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: 105 दिन का लंबा तय करने के बाद बिग बॉस 18 को आखिरकार अपना विजेता मिल गया। इस बार करणवीर मेहरा ने बाजी मारते हुए विवियन डीसेना को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। तीन महीने के इस सफर में करणवीर कई बार विवादों में आए, लेकिन अपनी पर्सनालिटी और आत्मविश्वास के दम पर उन्होंने यह शो जीत लिया। हालांकि इस बीच एक तरह जहां लोग उनकी जीत को लेकर मेकर्स पर सवाल उठा रहे है, दूसरी ओर करणवीर ने उन लोगों की बोलती बंद करते हुए बड़ी बात कह दी है.

लोगों की बातों कोई असर नहीं होता

शो के होस्ट सलमान खान ने कई बार करणवीर की टूटी हुई शादी पर चुटकी ली, लेकिन करणवीर ने इसे सहजता से लिया। वहीं मीडिया से बातचीत करते समय उन्होंने कहा, “मैं बड़ा ढीठ आदमी हूं, मुझे इन बातों से फर्क नहीं पड़ता।” करणवीर ने बताया कि उन्हें शुरू से ही यकीन था कि वह इस शो को जीत सकते हैं। करणवीर ने कहा, “लोगों की बातों या आलोचना का मुझ पर असर नहीं होता। बॉडी शेमिंग और एज शेमिंग की बातें मुझसे टकराती भी नहीं, क्योंकि मैं इतना हैंडसम हूं कि इन सबका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता।”

अपनी जीत पर क्या बोले करणवीर

पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया सेलेब्रिटीज का शो में दबदबा रहा है। एल्विश यादव द्वारा रजत दलाल के लिए वोट अपील करने के बाद यह सवाल खड़ा हुआ कि बिग बॉस पॉपुलैरिटी का शो है या पर्सनालिटी का। इस पर करणवीर का कहना है, “यह शो दोनों का है। पॉपुलैरिटी आपको आगे बढ़ने में मदद करती है, लेकिन पर्सनालिटी के बिना आप टिक नहीं सकते। मैंने दोनों दिखाए हैं, इसलिए मैं जीता हूं।”

पिता के नाम की ट्रॉफी

बिग बॉस 18 जीतने से पहले करणवीर मेहरा ने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। रोहित शेट्टी के इस शो में उन्होंने गश्मीर महाजनी जैसे मजबूत खिलाड़ी को हराया था। करणवीर ने अपनी जीत अपने पिता को समर्पित करते हुए कहा, “आज मेरे पापा का जन्मदिन है और यह ट्रॉफी उनके लिए है।”

ये भी पढ़ें: Bigg Boss में इस कंटेस्टेंट का गुस्सा रहा सातवें आसमान पर, बनीं कंट्रोवर्शियल क्वीन