• होम
  • व्यापार
  • वोटिंग लाइन्स बंद होने के बाद भी चाहत पांडे हुईं घर से बाहर, मेकर्स की साजिश या कोई और वजह?

वोटिंग लाइन्स बंद होने के बाद भी चाहत पांडे हुईं घर से बाहर, मेकर्स की साजिश या कोई और वजह?

पहले श्रुतिका को घर से बाहर होना पड़ा. अब चाहत पांडे एलिमिनेट हो गई हैं. इस वीकेंड का वार में चाहत का घर से सफर खत्म हो गया है. हालांकि दर्शकों को चाहत का घर से बेघर होना पसंद नहीं आ रहा है.

inkhbar News
  • January 11, 2025 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 अपने फिनाले के करीब है. इससे पहले शो में एक शॉकिंग इविक्शन देखने को मिला. पहले श्रुतिका को घर से बाहर होना पड़ा. अब चाहत पांडे एलिमिनेट हो गई हैं. इस वीकेंड का वार में चाहत का घर से सफर खत्म हो गया है. हालांकि दर्शकों को चाहत का घर से बेघर होना पसंद नहीं आ रहा है. इसकी वजह वोटिंग लाइन्स बंद होना है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मेकर्स की साजिश है या कोई और वजह?

चाहत पांडे कैसे हुईं बाहर?

बता दें कि 14वें हफ्ते में बिग बॉस से बेघर होने के लिए तीन लोग चाहत पांडे, रजत दलाल और श्रुतिका नॉमिनेट हुए थे. श्रुतिका पहले ही घर से बेघर हो चुकी हैं. हालांकि, इस हफ्ते डबल इविक्शन होने की वजह से इनमें से किसी एक का बेघर होना तय था. वीकेंड का वार में चाहत पांडे घर से बेघर हो गई हैं, जबकि रजत दलाल सुरक्षित तरीके से फिनाले वीक में पहुंच गए हैं. नियम कहता है कि अगर एक इविक्शन हो चुका है तो दूसरे इविक्शन के लिए फिर से वोटिंग लाइन खोलनी चाहिए. लेकिन ट्विस्ट ये है कि वोटिंग लाइन्स बंद होने के बावजूद चाहत पांडे एलिमिनेट हो गई हैं. अब सवाल ये उठता है कि क्या मेकर्स ने चाहत को निजी कारणों से फिनाले से पहले ही बेघर कर दिया है?

मेकर्स की साजिश

फैमिली वीक के दौरान जब चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा पर कई आरोप लगाए और उन्हें कोर्ट केस करने की धमकी दी, तो वीकेंड का वार में सलमान खान ने चाहत पर निशाना साधा. सलमान ने घरवालों को चाहत की एक पुरानी तस्वीर भी दिखाई और इशारा किया कि वह गुजरात के एक एक्टर को डेट कर रही हैं. आने वाले हफ्ते में सलमान खान फिर से चाहत पांडे से उनके बॉयफ्रेंड के बारे में सवाल करते नजर आएंगे. वह चाहत को बताते नजर आएंगे कि उनकी मां ने कलर्स को चैलेंज दिया है कि अगर वे चाहत के बॉयफ्रेंड को ढूंढ़ लेंगे तो उनकी मां कलर्स चैनल को 21 लाख का इनाम देंगी. अब फैंस कह रहे हैं कि मेकर्स ने जानबूझ कर चाहत पर निजी हमले करके उन्हें एलिमिनेट किया है. आने वाले वीकेंड का वार में पता चलेगा कि चाहत पांडे के एविक्शन के पीछे असली वजह क्या है?

Also read…

मिलने जा रही दो महाशक्तियां! राष्ट्रपति बनते ही सबसे पहले पुतिन से बात करेंगे ट्रंप, रुकेगा रूस यूक्रेन युद्ध?