डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। संभव है शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप और पुतिन की मुलाकात के आधिकारिक तारीख सामने आ सकती है।
नई दिल्ली। एक-दूसरे के दुश्मन और दुनिया के दो सबसे ताकतवर देश के नेता जल्द ही मिल सकते हैं। जल्द ही अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले ट्रंप ने जानकारी दी कि वे जल्द ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात हो सकती है। इस बैठक को लेकर तैयारी चल रही है। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। संभव है शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप और पुतिन की मुलाकात के आधिकारिक तारीख सामने आ सकती है। दोनों की मुलाकात की खबरों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं ट्रंप और पुतिन रूस-यूक्रेन पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
रूसी समाचार एजेंसी ने क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के हवाले से कहा कि ‘अगर ट्रंप राष्ट्रपति पद संभालने के बाद उच्च स्तरीय बैठक पर जोर देते हैं, तो पुतिन इस कदम का स्वागत जरूर करेंगे।’ आपको बता दें कि ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि अगर वे अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो रूस कभी यूक्रेन पर हमला नहीं करता। उन्होंने यहां तक कहा है कि राष्ट्रपति बनने के बाद वे इस युद्ध को रोक देंगे। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए बाइडेन प्रशासन की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।
ट्रंप और पुतिन के बीच बैठक कब होगी, इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि यह पूरी तरह तय है कि इस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध चर्चा का विषय होगा। ट्रंप किसी भी तरह से इस युद्ध को खत्म करना चाहते हैं। वहीं पुतिन भी इस युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन वे इस पर कोई समझौता नहीं करना चाहते। रूस की सबसे अहम शर्त यूक्रेन को कभी भी नाटो का सदस्य न बनाना हो सकता है।
मां हीराबेन ने पीएम मोदी से आखिरी मुलाकात में क्या कहा था… पॉडकास्ट में किया खुलासा!