Live

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव में खिला कमल, नीतीश का चला तीर; कांग्रेस का हाथ हुआ ‘जख्मी’, फूट गई लालटेन

🕒 Updated: November 14, 2025 04:57:21 PM IST

Bihar Chunav Result Vote Counting LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आज (14 नवंबर) आएंगे. बिहार चुनाव को वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. इसके कुछ ही देर बाद पहला रुझान भी सामने आ गया.  सबसे पहले बैलेट पेपर से पड़े वोटों गिनती हो रही. इसके बाद EVM मशीन के वोट गिने जाएंगे. ईवीएम की गिनती सुबह 8:30 बजे शुरू होगी.

Nitish Kumar
Nitish Kumar

बिहार चुनाव के वोटों की गिनती 38 जिलों के 46 काउंटिंग सेंटर पर होगी. दोपहर तक तस्वीर साफ होने और शाम तक आंतिम नतीजे आने की संभावना है. बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ था. वहीं दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग हुई थी.

बिहार चुनाव के सबसे तेज नतीजे देखने के लिए inkhabar.com के साथ बन रहें.

Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव का रिजल्ट आज आएगा. काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. सबसे पहले बैलेट पेपर के वोटों की गिनती हो रही है. इसके बाद EVM मशीनों में पड़े वोटों की गिनती की जाएगाी. बिहार चुनाव के सबसे तेज नतीजे देखने के लिए inkhabar के साथ बन रहें.

Live Updates

  • 16:53 (IST) 14 Nov 2025

    एआईएमआईएम 5 सीटों पर आगे

    बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 202 सीटों पर आगे है. हालांकि, इसमें से 16 सीटों के रिजल्ट आ चुके हैं और एनडीए को जीत हासिल हो गई है. वहीं महागठबंधन 34 सीटों पर आगे है. इसमें से आरजेडी 3 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. एआईएमआईएम 5 सीटों पर आगे है.

  • 15:26 (IST) 14 Nov 2025

    बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. एनडीए अब तक की सबसे बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है. इस समय एनडीए 208 सीटों पर आगे है. वहीं महागठबंधन 28 सीटों पर आगे चल रहा है.

  • 14:37 (IST) 14 Nov 2025

    एनडीए 204 सीटों पर आगे

    बिहार चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए इस समय 204 सीटों पर आगे है. वहीं महागठबंधन सिर्फ 33 सीटों पर आगे है.

  • 14:12 (IST) 14 Nov 2025

    भाजपा 91 सीटों पर आगे

    मतगणना जारी है और एनडीए 200 के पार पहुंच गया है. कुल 243 सीटों में से 202 पर बढ़त बनाए हुए है. भाजपा 91 सीटों पर आगे JD(U) 81 LJP(RV) 21 HAM(S) 5 RLM 4

  • 13:51 (IST) 14 Nov 2025

    लोकतंत्र खतरे में है- अशोक गहलोत

    जयपुर, राजस्थान: कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "लोकतंत्र खतरे में है. जो हालात हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में बने हैं वही हालात यहां बने हैं. जिस प्रकार से ये धन बल का प्रयोग करते हैं लोग कल्पना नहीं कर सकते हैं. चुनाव आयोग इनका साथ दे रहा है. अगर निष्पक्ष चुनाव नहीं होते हैं तो वो वोट चोरी है. चुनाव चलते हुए 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार गए. चुनाव आयोग को क्या हो गया है? राजस्थान में चुनाव की घोषणा के बाद पेंशन मिलना बंद हो गई थी. वहां सब जारी रहा."