LIVE Updates, Bharat Bandh Today: आज भारत बंद है! जी हाँ आज भारत बंद रहने वाला है। दरअसल, देशभर के 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों के संयुक्त मंच ने आज ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें ये पहल केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ है। जिसमें बैंकिंग, परिवहन, डाक सेवाओं, खनन और निर्माण जैसे अहम क्षेत्रों के 25 करोड़ से भी ज्यादा कर्मचारियों और ग्रामीण मजदूरों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह हड़ताल केंद्र सरकार की कथित ‘मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक’ नीतियों के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन है। ये काफी बड़ी लेवल पर होने वाला है। जिसे लेकर आज भारत बंद रहेगा। वहीँ देशभर के हर एक इलाके, चौराहे पर पोलिसकर्मी तैनात रहेंगे। हालांकि स्कूल, कॉलेज और निजी कार्यालय खुले रहने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन परिवहन और बाकी सेवाओं में व्यवधान से रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो सकती है।
LIVE Updates, Bharat Bandh Today: 'भारत बंद' को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांगेस पर बड़ा हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि इन लोगों ने जनता के लिए कुछ नहीं किया, इसलिए जनता ने उन्हें घर भेज दिया। हमारे देश की दुर्दशा का जिम्मेदार गांधी परिवार है। आज अगर बिहार पिछड़ा है, लोग डर के मारे पलायन कर गए हैं, यह सब लालू यादव का ही काम है।
LIVE Updates, Bharat Bandh Today: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के नक्सलबाड़ी में 'भारत बंद' को लेकर टीएमसी सदस्यों और ट्रेड यूनियन नेताओं के बीच झड़प हुई है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
#WATCH | Darjeeling, West Bengal | Clash breaks out between TMC members and Trade Union Leaders over 'Bharat Bandh' in Naxalbari pic.twitter.com/mhPQ94LmbX
— ANI (@ANI) July 9, 2025
LIVE Updates, Bharat Bandh Today: राहुल गांधी ने मतदाता सूची संशोधन पर हमला बोलते हुए कहा, "मतदाता सूची संशोधन वोट छीनने का एक तरीका है। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे महाराष्ट्र में वोट चोरी हुई, वैसे ही वह बिहार में भी ऐसी चोरी नहीं होने देंगे।"
LIVE Updates, Bharat Bandh Today:राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मार्च को चुनाव आयोग जाने से रोक दिया गया। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा, महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव में भी वोटों की लूट हुई। चुनाव में गरीबों और दलितों के वोट काटे गए। उन्होंने यह भी कहा, चुनाव आयोग हमारी माँग पर चुप रहा। आज तक हमें महाराष्ट्र की मतदाता सूची नहीं मिली। जहाँ मतदाताओं की संख्या बढ़ी, वहाँ भाजपा जीत गई।
LIVE Updates, Bharat Bandh Today:लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी महागठबंधन के बिहार बंद को गति देने के लिए पटना में हैं। पटना आने के बाद राहुल गांधी इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने अपना मार्च शुरू कर दिया है। महागठबंधन में शामिल कई दलों के नेता राहुल गांधी के साथ मौजूद हैं। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी मार्च में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स गोलंबर से शुरू हुआ यह मार्च चुनाव आयोग के दफ्तर तक जाएगा। हालांकि, इस दौरान पुलिस-प्रशासन की पूरी मौजूदगी है। पटना में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।