PM Modi Bihar Visit Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य के दौरे पर हैं. उन्होंने बिहार के समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से भी मुलाकात की.
वहीं सियासी बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि NDA बिहार में ऐतिहासिक जीत की ओर है. इन(महागठबंधन) लोगों को आपस में कबड्डी खेलने दीजिए.
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के बिहार दौरे पर RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा, “अशोक गहलोत जहां भी जाते हैं सूपड़ा साफ करके आते हैं. भजनलाल का भी जहां पगफेरा हो जाता है वहां बंटाधार हो जाता है.”
इसके अलावा दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण का मार जारी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार आज सुबह दिल्ली में आनंद विहार क्षेत्र के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 403 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है.
वहीं आंध्र प्रदेश के कुरनूल ज़िले में एक निजी यात्री लग्जरी बस में आग लग गई. यह दुर्घटना हैदराबाद-बेंगलुरु राजमार्ग पर चिन्ना टेकुरु गांव के पास हुई, जिससे एक सामान्य रात भर की यात्रा आग और अफरा-तफरी में बदल गई. बस में 41 यात्री सवार थे. प्रशासन ने बताया कि 20 लोगों की अब तक मौत हुई है, उनमें से 11 शवों की पहचान कर ली गई है. 21 को सुरक्षित बचा लिया गया है.
बिहार चुनाव 2025 की तैयारी जोरों पर हैं. इस बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम मरना कबूल करेंगे लेकिन वापस उस पार्टी में नहीं जाएंगे. जानकारों का कहना है कि उनका इशारा राष्ट्रीय जनता दल है, जहां से उन्हें निकाला गया है.
मद्रास हाई कोर्ट को शुक्रवार को चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि तमिलनाडु में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) एक हफ्ते में शुरू हो जाएगा. यह जानकारी मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव और जस्टिस जी अरुल मुरुगन की पीठ के समक्ष दी गई. अदालत पूर्व अन्नाद्रमुक विधायक बी सत्यनारायणन द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें चुनाव आयोग को टी नगर निर्वाचन क्षेत्र के 229 मतदान केंद्रों का पूर्ण और पारदर्शी पुन: सत्यापन करने का निर्देश देने की मांग की गई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'लठबंधन' द्वारा मैदान में उतारे गए उम्मीदवार स्पष्ट रूप से पुराने दिनों को वापस लाने की उनकी इच्छा का संकेत देते हैं. उनके प्रचार अभियान को सुनें और आपको जंगल राज की याद आ जाएगी... बिहार के लोगों को सतर्क और सजग रहना चाहिए. इस चुनाव में भी जंगल राज को हराना बेहद ज़रूरी है."
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज बिहार को ऐसा कोई कोना नहीं है जहां विकास का कोई न कोई काम नहीं हो रहा हो. कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था, उससे तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा-NDA की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है."