बॉलीवुड की सबसे बड़ी दिलफेंक हसीना, आगे-पीछे घूमते थे बड़े-बड़े एक्टर; हर उम्र में मशहूर रहे प्यार के अफसाने
Bollywood Actress Rekha: फिल्म इंडस्ट्री कई लोगों को अपना नाम बनाने का मौके दिया है. किसी ने खूबसूरती का कमाल दिखाया, तो किसी ने एक्टिंग का. हर किसी की कहानी अलग है. इसी लिस्ट में एक एक्ट्रेस ऐसी भी है जिसमें एक्टिंग, खूबसूरती और बोल्डनेस कूट-कूटकर भरी हुई थी. इस हसीना के इश्क में हर कोई दीवाना था. बड़े-बड़े स्टार्स इसके आगे-पीछे घूमा करते थे.
रेखा
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा वह हीरोइन है जिसने अपनी खूबसूरती से हर उम्र के एक्टर को अपना दीवाना बना लिया था. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है.
70 साल की उम्र में भी ढाती हैं कमाल
रेखा की निजी जिंदगी के बारे में जानने की इच्छा हर किसी को रहती हैं. हालांकि अब वह 70 साल की हो गई हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती आज भी कमाल की है. एक्ट्रेस आज भी लोगों के दिल में बसती है.
रेखा की पर्सनल लाइफ विवादों से घिरी
रेखा इंडस्ट्री की सबसे चर्चित एक्ट्रेस में शामिल हैं. लोगों को उनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ में दिलचस्पी रहती है. लोगों के दिलों पर राज करने वाली इस हसीना का विवादों से गहरा नाता रहा है. उनकी शादी हो या प्यार हर किसी को लेकर विवाद हुआ है.
पहले काले रंग के कारण हुई रिजेक्ट
रेखा का जन्म चेन्नई में हुआ था. जिसके कारण शुरूआत में उनका रंग काला था. वह शरीर से भी काफी ज्यादा हेल्दी थी. रेखा को इंडस्ट्री में आने के बाद काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. लेकिन समय के साथ रेखा ने अपने भीतर काफी सुधार किया. वजन कम कर के वह इंडस्ट्री पर छा गई. हर किसी की जुबान पर उनका ही नाम हुआ करता था.
बोल्डनेस बनी पहचान
रेखा को इंडस्ट्री की सबसे मनचली एक्ट्रेस के नाम से जानी जाती थी. उस समय भी रेखा अपने हक के लिए खुलकर खड़ी होती थी. वह हमेशा हीरो से ज्यादा फीस डिमांड करती थी. सीगरेट पीना और पार्टी अटेंड करना उनका शौक था. उस समय वह बोल्ड फोटोशूट को लेकर काफी विवादों में रही थी.
रेखा को नहीं मिला पिता का प्यार
रेखा को बचपन में पिता का प्यार नहीं मिला. उन्हें उनकी मां ने ही अकेले ही पाला था. रेखा के जीवन में कई बार प्यार ने दस्तक दी, लेकिन कभी भी प्यार सफल नहीं हुई. लेकिन 70 साल की उम्र में भी रेखा अकेले जीवन बिता रही हैं. रेखा का नाम बड़े से लेकर छोटे सब एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक का नाम शामिल है.
अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ा नाम
रेखा आज भी अमिताभ बच्चन के प्यार में दीवानी है. वह कई बार अमिताभ के लिए अपने प्यार को खुलकर जाहिर कर चुकी हैं. एक्ट्रेस के पति का दिहांत होने के बाद भी वह मांग में सिंदूर भरती हैं. रेखा एकदम ठाठ-बाट से रहती हैं. एक्ट्रेस आज भी बेहद खूबसूरत लगती हैं.
बेस्ट एक्ट्रेस हैं रेखा
रेखा एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. वह हमेशा अपने विचार खुलकर रखती हैं. उन्होंने खुद को बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस के रुप में स्थापित किया है.