Taarak mehta से हो गए हो बोर ? ये है कुछ तारक मेहता जैसे comedy shows जिन्हें देख कर हो जाओगे हँसी से लोट पोट।
तारक मेहता तो आपका और हमारा हम सबका ही पसंदीदा शो है। लेकिन अगर आप रोज़ रोज़ खाना खाते वक्त तारक मेहता देख देख कर बोर हो हो गए, तो हम लेकर आए है आपके लिए तारक मेहता जैसे ठहाके और उल्लास से भरे शोज़। जो आपको ना सिर्फ़ हसी से करेंगे लोट पोट बल्कि, आपको उनकी लात भी लगवा सकते है ।
भाभी जी घर पर है
ये एक भारतीय लोकप्रिय हिंदी कॉमेडी टेलीविज़न है। ये जो दो शादी शुदा जोड़े, मनमोहन तिवारी और अंगूरी, विभूति नारायण मिश्रा और अनीता। जो मॉडर्न कॉलोनी में रहते है। उनके इर्द गिर्द घूमता है। इस शो में दिखाया है की दोनों पुरुष अपनी अपनी पत्नीय से ऊब चुके है और एक दूसरे की पत्नीयो की और आकर्षित है। लेकिन वे ये चीज़ ये दूसरे से छिपाते है । इस शो को कई पुरुस्कार मिले। इस शो का लेखन मनोज संतोषी ने किया है ।
थे कपिल शर्मा शो
ये एक भारतीय हिंदी भाषा का कॉमेडी टॉक शो है। जिसे ख़ुद कपिल शर्मा होस्ट करते है। ये शो नेटफ़्लिक्स पर 30 मार्च 2024 से स्ट्रीम हो चुका है। ये नेटफ़्लिक्स की पहली भारतीय सीरीज है जो एक महीने तक ट्रेंडिंग पर रहा। सीजन 1 में 13 एपिसोड्स के साथ 22 जून को समाप्त होगा। सीजन 2, 21 सितंबर 2024 से 14 दिसंबर तक स्ट्रीम हुआ। सीजन 3 का प्रीमियर 21 जून 2025 को हुआ।
एफ आई आर
ये एक कॉमेडी शो है, जो सब टीवी पर प्रसारित होता था। इस शो में एक हरियाणवी महिला पुलिस अधिकारी, चंद्रमुखी चौटाला और उनके तीन साथी, हेड कांस्टेबल गोपीनाथ, कांस्टेबल मुलायम सिंग और कांस्टेबल बिल्कू के इर्द गिर्द घूमता है। हर एपिसोड में, वे अपने पुलिस स्टेशन ईमान चौकी, रावणपुर में आने वाले नए मामलो को सुलझाने की कोशिश करते है ।
वागले की दुनिया
ये शो 1988 से 1990 तक डीडी नेशनल पर प्रसारित हुआ। ये शो 2021 में सोनी सब पर वाघले की दुनिया- नई पीढ़ी नए किस्से के नाम से फिर से शुरू हुआ।
बड़ी दूर से आए है
बड़ी दूर से आए है, एक सिटकॉम शो है जो सब टीवी पर प्रसारित होता था। ये शो एलियंस के एक परिवार की कहानी है जो सनशाइन कॉलोनी नामक मुंबई के एक इलाके में आकर बेस। अपने लापता बेटे को ढूँढने के लिए, उन्हें इंसानों की तरह रहने और घुलने मिलने की कोशिश करनी पड़ी। ये शो 9 जून 2014 से 14 नवंबर 2016 तक प्रसारित हुआ था ।
लपटगंज
ये शो 2009 से 2014 तक चला। ये शरद जोशी पर आधारित था। शो का निर्माण अश्विनी धीर ने किया था। शो के निर्देशक शरम वर्मा थे। लपटगंज एक काल्पनिक गाव है, जहाँ विभिन्न प्रकार की मनोरंजन स्थितियाँ होती थी।