• Home>
  • Gallery»
  • Barley Roti Benefits: जौ की रोटी खाने के 10x फायदे, वजन से लेकर शुगर तक सब रहेगा चंगा

Barley Roti Benefits: जौ की रोटी खाने के 10x फायदे, वजन से लेकर शुगर तक सब रहेगा चंगा

Barley Roti Benefits: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहतमंद रहना आसान नहीं है. गलत खानपान, तनाव और खराब दिनचर्या के कारण मधुमेह, मोटापा और दिल से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही हैं. ऐसे में डाइट में जौ की रोटी शामिल करना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.


By: sanskritij jaipuria | Published: January 14, 2026 12:52:38 PM IST

Barley Roti  2 - Photo Gallery
1/8

वजन कंट्रोल में मददगार

जौ में फाइबर और बीटा-ग्लूकेन भरपूर होता है, जिससे पेट देर तक भरा रहता है. इससे बार-बार खाने की आदत कम होती है और वजन कंट्रोल रहता है.

Barley Roti  3 - Photo Gallery
2/8

ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है

जौ का फाइबर धीरे-धीरे ग्लूकोज को रक्त में मिलने देता है. इससे शुगर लेवल संतुलित रहता है और इंसुलिन बेहतर तरीके से काम करता है.

Barley Roti  4 - Photo Gallery
3/8

पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है

जौ की रोटी खाने से कब्ज, गैस और अपच की समस्या कम होती है. यह आंतों की सफाई में मदद करता है.

Barley Roti  5 - Photo Gallery
4/8

दिल की सेहत के लिए फायदेमंद

जौ खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने में सहायक होता है. इससे हार्ट डिजीज का खतरा घटता है.

Barley Roti  6 - Photo Gallery
5/8

गठिया और जोड़ों के दर्द में राहत

जौ में मौजूद कॉपर और एंटीऑक्सीडेंट सूजन को कम करते हैं. इससे गठिया और जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है.

Barley Roti  7 - Photo Gallery
6/8

इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है

जौ में मौजूद पोषक तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं, जिससे बार-बार बीमार पड़ने का खतरा कम होता है.

मोटापे से जुड़ी बीमारियों से बचाव

जौ का नियमित सेवन मोटापा, हाई बीपी और मेटाबॉलिक समस्याओं के खतरे को कम करता है.

Barley Roti  1 - Photo Gallery
8/8

शरीर को लंबे समय तक ऊर्जा देता है

जौ में मौजूद कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट धीरे-धीरे ऊर्जा देते हैं, जिससे शरीर दिनभर एक्टिव बना रहता है.