IPL 2026: विदेशी खिलाड़ियों पर हुई पैसों की अंधाधुंध बारिश! KKR, SRH और MI ने खाली की अपनी तिजोरी, देखें सभी10 टीमों के खर्च की लिस्ट
IPL के हालिया खर्च के आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि विदेशी खिलाड़ियों के चयन को लेकर हर टीम का नजरिया बिल्कुल अलग रहा है. कुछ फ्रेंचाइजी ने अपनी पूरी टीम विदेशी सितारों के इर्द-गिर्द बुनी है और उनसे हर मैच में मैच-जिताऊ प्रदर्शन की उम्मीद की है. वहीं, कुछ टीमों ने विदेशी खिलाड़ियों को केवल अपने मजबूत भारतीय कोर (Indian Core) को सहारा देने के लिए इस्तेमाल किया है.
यहाँ हर टीम द्वारा विदेशी खिलाड़ियों पर किए गए खर्च का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है.
1. सनराइजर्स हैदराबाद (74.50 करोड़ रुपये)
सनराइजर्स हैदराबाद विदेशी खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा निवेश कर इस लिस्ट में टॉप पर है। यह साफ तौर पर दिखाता है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्टार पावर पर कितना भरोसा है।
प्रमुख खिलाड़ी: पैट कमिंस (18 करोड़), हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), ट्रैविस हेड (14 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन (13 करोड़), एहसान मलिंगा (1.20 करोड़), कुसल मेंडिस (0.75 करोड़), ब्रायडन कार्स (1 करोड़), जॉनी एडवर्ड्स (3 करोड़).
2. कोलकाता नाइट राइडर्स (64.20 करोड़ रुपये)
KKR ने अपनी विदेशी कोर यूनिट को विस्फोटक बल्लेबाजी और गेंदबाजी में विविधता (Variety) के आधार पर तैयार किया है। उनका भारी निवेश विदेशी खिलाड़ियों पर केंद्रित उनकी खास रणनीति को दर्शाता है।
प्रमुख खिलाड़ी: सुनील नरेन (12 करोड़), कैमरन ग्रीन (25.20 करोड़), मथीशा पथिराना (18 करोड़), मुस्तफिजुर रहमान (9.20 करोड़), रचिन रवींद्र (2 करोड़), फिन एलन (2 करोड़), टिम सीफर्ट (1.5 करोड़), रोवमैन पॉवेल (1.5 करोड़)
3. गुजरात टाइटन्स (56.25 करोड़ रुपये)
गुजरात टाइटन्स ने विदेशी खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाकर अपनी मंशा साफ कर दी है. उन्होंने बेहतरीन ऑलराउंडरों और पहले से खुद को साबित कर चुके अनुभवी खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी है.
प्रमुख खिलाड़ी: जोस बटलर (15.75 करोड़), कगिसो रबाडा (10.75 करोड़), राशिद खान (18 करोड़), जेसन होल्डर (7 करोड़), ग्लेन फिलिप्स (2 करोड़), टॉम बैंटन (2 करोड़), ल्यूक वुड (0.75 करोड़)
4. लखनऊ सुपर जायंट्स (39.75 करोड़ रुपये)
लखनऊ ने विदेशी टैलेंट पर अच्छा-खासा पैसा खर्च किया है। यह बल्लेबाजी को मजबूती देने और गेंदबाजी पर नियंत्रण रखने के लिए विदेशी सितारों पर उनकी निर्भरता को दिखाता है।
प्रमुख खिलाड़ी: निकोलस पूरन (21 करोड़), एडेन मार्करम (2 करोड़), मिशेल मार्श (3.40 करोड़), एनरिक नॉर्टजे (2 करोड़), वानिंदु हसरंगा (2 करोड़), जोश इंग्लिस (8.60 करोड़), मैथ्यू ब्रीत्ज़के (0.75 करोड़)
5. राजस्थान रॉयल्स (34.60 करोड़ रुपये)
राजस्थान रॉयल्स की पहचान हमेशा से 'टैलेंट हंटर' के रूप में रही है। इस बार भी उन्होंने युवा विदेशी प्रतिभाओं और अनुभवी अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों का एक संतुलित मिश्रण तैयार किया है.
प्रमुख खिलाड़ी: जोफ्रा आर्चर (12.50 करोड़), शिमरोन हेटमायर (11 करोड़), क्वेना मफाका (1.50 करोड़), नांद्रे बर्गर (3.50 करोड़), सैम करन (2.40 करोड़), डोनोवन फरेरा (1 करोड़), एडम मिल्ने (2.40 करोड़), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (30 लाख)
6. दिल्ली कैपिटल्स (34.50 करोड़ रुपये)
दिल्ली कैपिटल्स ने विदेशी कोटा भरने में काफी समझदारी दिखाई है. उनका मुख्य फोकस तेज गेंदबाजी की गहराई और मध्यक्रम (Middle Order) में स्थिरता लाने पर रहा है.
प्रमुख खिलाड़ी: मिशेल स्टार्क (11.75 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़), दिलशान मदुशंका (0.75 करोड़), बेन डकेट (2 करोड़), डेरिल मिशेल (2 करोड़), पथुम निसांका (4 करोड़), लुंगी एनगिडी (2 करोड़), काइल जैमीसन (2 करोड़)
7. मुंबई इंडियंस (29.90 करोड़ रुपये)
मुंबई इंडियंस ने अपनी पुरानी रणनीति पर भरोसा जताते हुए केवल उन्हीं विदेशी खिलाड़ियों में निवेश किया है जो खेल पर गहरा प्रभाव (Impact) छोड़ सकें.
प्रमुख खिलाड़ी: रायन रिकेल्टन (1 करोड़), मिशेल सेंटनर (2 करोड़), विल जैक्स (5.25 करोड़), क्रिस बॉश (0.75 करोड़), ट्रेंट बोल्ट (12.50 करोड़), अल्लाह ग़ज़नफ़र (4.80 करोड़), शेरफेन रदरफोर्ड (2.60 करोड़), क्विंटन डी कॉक (1 करोड़)
8. पंजाब किंग्स (27.90 करोड़ रुपये)
पंजाब किंग्स ने विदेशी खिलाड़ियों के चयन में अपनी पुरानी आक्रामक लेकिन सधी हुई रणनीति को बरकरार रखा है.
प्रमुख खिलाड़ी: मार्कस स्टोइनिस (11 करोड़), मार्को जानसेन (7 करोड़), अजमतुल्लाह उमरज़ई (2.40 करोड़), मोईन अली (3 करोड़), ज़ेवियर बार्टलेट (0.80 करोड़), लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़), क्रिस कॉनली (3 करोड़), बेनी ड्वारशुइस (4.40 करोड़)
9. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (25.35 करोड़ रुपये)
RCB ने विदेशी टैलेंट पर मध्यम स्तर का निवेश किया है. किसी एक बड़े मेगा-स्टार पर पूरा बजट लुटाने के बजाय उन्होंने कई उपयोगी (Utility) खिलाड़ियों पर पैसा खर्च करना बेहतर समझा.
प्रमुख खिलाड़ी: जोश हेज़लवुड (12.50 करोड़), फिल साल्ट (11.50 करोड़), टिम डेविड (3 करोड़), नुवान थुशारा (1.60 करोड़), जॉर्डन कॉक्स (0.75 करोड़), जैकब बेथेल (2.50 करोड़), जैकब डफी (2 करोड़), रोमारियो शेफर्ड (1.50 करोड़)
10. चेन्नई सुपर किंग्स (20.25 करोड़ रुपये)
CSK ने एक बार फिर 'नाम से ज्यादा काम' (Value over Price) वाली नीति अपनाई है। उनके चयन में स्टार पावर के बजाय रोल की स्पष्टता साफ दिखती है. उन्होंने महंगे सितारों के पीछे भागने के बजाय अनुभवी और किफायती विकल्पों को चुना है.
प्रमुख खिलाड़ी: डेवाल्ड ब्रेविस (2.20 करोड़), जेम्स ओवरटन (1.50 करोड़), मैट शॉर्ट (1.50 करोड़), ज़मान खान (75 लाख), नूर अहमद (10 करोड़), नाथन एलिस (2 करोड़), अकील हुसैन (2 करोड़), मैट हेनरी (2 करोड़).