छोटे बजट का बड़ा धमाका! 2025 में बॉक्स ऑफिस की वो 5 फिल्में जिन्होंने सबको किया हैरान
2025 Best Film Collections: इस साल 2025 का बॉक्स ऑफिस का ट्रेंड यह बताता है कि अब दर्शक केवल बड़े सितारों के पीछे नहीं, बल्कि बेहतरीन कंटेंट और अनूठी कहानियों को ज्यादा पसंद करने लगे हैं. जहां. फिल्म ‘धुरंधर’ और ‘छावा’ ने बड़े स्तर पर सफलता पाई है, तो वहीं, ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ जैसी फिल्मों ने साबित कर दिया कि कम बजट में भी विश्व स्तरीय सफलता भी हासिल की जा सकती है.
धुरंधर
रणवीर सिंह की इस स्पाई-थ्रिलर ने रिलीज के मात्र 18 दिनों में 870 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर 'कांतारा चैप्टर 1' का रिकॉर्ड तोड़ दिया और 2025 की सबसे बड़ी हिट बन गई.
सैयारा
नए कलाकारों अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म को साल का सबसे बड़ा "सरप्राइज ब्लॉकबस्टर" माना गया, जिसने महज 40-60 करोड़ रुपये के बजट में₹570 करोड़ रुपये का भारी कलेक्शन करने में बड़ी सफलता हासिल की है.
छावा
विक्की कौशल के दमदार अभिनय वाली इस ऐतिहासिक फिल्म ने अपनी उम्मीदों को पीछे छोड़ते हुए 800 करोड़ का आंकड़ा पार किया और दर्शकों के बीच देशभक्ति का नया जज्बा पैदा कर दिया है.
महावतार नरसिम्हा
इस एनिमेटेड फिल्म ने ट्रेड विशेषज्ञों को तब चौंका दिया जब केवल 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 325 करोड़ से ज्यादा का शानदार बिजनेस कर बड़ी कामयाबी हासिल की है.
लोकह चैप्टर
मलयालम सिनेमा की इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 300 करोड़ का आंकड़ा पारकरअपनी भाषा की सीमाओं को लांघते हुए पैन-इंडिया स्तर पर बड़ी सफलता हासिल की है.
रोई रोई बिनाले
तो वहीं, असमिया सिनेमा की इस फिल्म ने अपने क्षेत्र के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए सीमित बजट में भी बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक मुनाफा कमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.