• Home>
  • Gallery»
  • Books Which You Never Forget: कुछ एसी डरावनी कहानियां के कितबे ,जिसे पढ़ने से आपकी रूह काप जाएगी

Books Which You Never Forget: कुछ एसी डरावनी कहानियां के कितबे ,जिसे पढ़ने से आपकी रूह काप जाएगी

डरावनी कहानिया तो हम सभी को देखना पसंद है लेकिन कुछ लोगों को कहानी को पढ़ना भी बहुत पसंद होता है डरावनी कहानियां देखने से ज्यादा पढ़ने में मजा आता है, जो इंसान को डराने के साथ-साथ उसकी दुनिया की सच्चाई से भी वाकिफ करवाती है, तो चलिए जानते हैं ऐसी कौन सी डरावनी किताबें हैं जिसे पढ़कर आपकी भी रूह काप जाएगी।


By: Komal Kumari | Published: July 10, 2025 3:22:26 PM IST

Books Which You Never Forget: कुछ एसी डरावनी कहानियां  के कितबे ,जिसे पढ़ने से आपकी रूह काप जाएगी - Photo Gallery
1/6

अ लिटिल लाइफ

अ लिटिल लाइफ हरासमेंट के ऊपर है और साथ ही साथ ड्रामा के ऊपर इस किताब में दिखाया गया है, कि कैसे बच्चे को मार दिया जाता है उसके साथ शोषण किया जाता है, यह किताब कमजोर दिल वाले लोग नहीं पढ़ पाएंगे इस किताब में कुछ ऐसी बातें लिखी है जिसे सुनकर आपके रूप आप चाहिए।

Books Which You Never Forget: कुछ एसी डरावनी कहानियां  के कितबे ,जिसे पढ़ने से आपकी रूह काप जाएगी - Photo Gallery
2/6

द बेल जार

द बेल जार सिल्विया पलथ द्वारा लिखी गई है, ये एक डरावनी कहानी है जिसमे महिला की लाइफ के ऊपर, उसके मांसिकता के ऊपर लिखी गई है और साथ ही उसके साथ समाज के लोग क्या करते है जिससे वो पागल हो जाती है, ये कहानी आपको रुला देगी।

Books Which You Never Forget: कुछ एसी डरावनी कहानियां  के कितबे ,जिसे पढ़ने से आपकी रूह काप जाएगी - Photo Gallery
3/6

पेट सेमेट्री

इस कहानी के राइटर है स्टीफन किंग ये कहानी एक ड्रिंक करने वाले के ऊपर है , वो अपनी लाइफ मे कितना स्ट्रगल करता है और फिर भी कुछ नहीं मिल पता है उससे इस बुक कि स्टोरी मे चार लोग है जो अपने सपने को पूरा करना चाहते है।

Books Which You Never Forget: कुछ एसी डरावनी कहानियां  के कितबे ,जिसे पढ़ने से आपकी रूह काप जाएगी - Photo Gallery
4/6

वी नीड टू टॉक

इस बुक कि स्टोरी की स्टार्टिंग काफी इन्टरिस्टिंग है जहां पर एक कपल होते है जो एक दूसरे के साथ पूरी लाइफ स्पेन्ड करते है लेकिन , कहानी मे ट्विस्ट आता है, जहा आपको पता चलता है कि जिससे वो औरत बात करती है वो अब जींद नहीं है लेकिन उसके हज़्बन्ड कि आत्मा रोज उसे देखने आती ये एक काल्पनिक स्टोरी है जो आपको डरा कर रख देगी।

Books Which You Never Forget: कुछ एसी डरावनी कहानियां  के कितबे ,जिसे पढ़ने से आपकी रूह काप जाएगी - Photo Gallery
5/6

1984

यह कहानी जॉर्ज हार्डवेल ने लिखी है यह कहानी तानाशाही समाज के ऊपर बसेड है इस बुक में आपको लव स्टोरी साथ ही साथ स्वतंत्रता की कहानी पढ़ने को मिलेगी और में जाते-जाते काफी डरावनी हो जाती है तो आपको ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगी।

Books Which You Never Forget: कुछ एसी डरावनी कहानियां  के कितबे ,जिसे पढ़ने से आपकी रूह काप जाएगी - Photo Gallery
6/6

अमेरिकन साइको

अमेरिकन साइको एक हॉरर ने बनाई है यह 1989 अप्रैल फूल वाले दिन बनाई गई थी यह बुक एक मनोवैज्ञानिक बीमार आदमी की कहानी है, इस किताब में वायलेंस, ब्लड साथ ही साथ थ्रिल के उपर लिखी गई है।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.