• Home>
  • Gallery»
  • Timeless Village Beauty: जानें दुनिया के सबसे खूबसूरत और शांत गांव,अपनी लिस्ट मे शामिल करें ये सारी जगह

Timeless Village Beauty: जानें दुनिया के सबसे खूबसूरत और शांत गांव,अपनी लिस्ट मे शामिल करें ये सारी जगह

Timeless Village Beauty:  अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं जहां पर भीड़भाड़ कम होती है और काफी ज्यादा शांति होती है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपको किन जगहों पर जाना चाहिए तो दुनिया भर में ऐसे कई गांव है जो की बिल्कुल स्वर्ग की तरह दिखते हैं यह खूबसूरत के साथ-साथ शांत भी है आपको इन सबको अपनी एक ट्रेवल लिस्ट में शामिल कर लेना चाहिए।


By: Anuradha Kashyap | Published: July 9, 2025 3:14:41 PM IST

Timeless Village Beauty:  जानें दुनिया के सबसे खूबसूरत और शांत गांव,अपनी लिस्ट मे शामिल करें ये सारी जगह - Photo Gallery
1/6

हॉलस्टैट (आस्ट्रिया)

हॉलस्टैट ऑस्ट्रिया का एक गांव है जो की झील के किनारे बसा हुआ है यहां पर आसपास पहाड़ भी है यहां पर काफी ज्यादा शांत वातावरण है जो कि इसे काफी खास बनाता है।

Timeless Village Beauty:  जानें दुनिया के सबसे खूबसूरत और शांत गांव,अपनी लिस्ट मे शामिल करें ये सारी जगह - Photo Gallery
2/6

शिरकावा- गो (जापान)

शिरकावा- गो गांव अपने ट्रेडिशनल घरों की शैली के लिए जाना जाता है जो की बर्फीले इलाकों के अनुकूल होते हैं सर्दियों में बर्फ से ढके या घर किसी जादुई दुनिया की तरह नजर आते हैं।

Timeless Village Beauty:  जानें दुनिया के सबसे खूबसूरत और शांत गांव,अपनी लिस्ट मे शामिल करें ये सारी जगह - Photo Gallery
3/6

जीथूर्न (नीदरलैंड)

जीथूर्न को “डच वेनिस” भी कहा जाता है क्योंकि यहां सड़कों की जगह नहरे हैं और लोग नाव से यात्रा करते हैं यहां पर घरों के सामने से पानी बहता है यह गांव बेहद ही खूबसूरत और शांत है।

Timeless Village Beauty:  जानें दुनिया के सबसे खूबसूरत और शांत गांव,अपनी लिस्ट मे शामिल करें ये सारी जगह - Photo Gallery
4/6

रीन (नॉर्वे)

यह गांव नॉर्वे में है यह गांव एक छोटे से दीप समूह के किनारे बसा हुआ है। यहां पर लोग मछलियां पकड़ते हैं यह गांव नॉर्दर्न लाइट्स और अपनी खूबसूरती और सुंदरता के लिए फेमस है। यहां पर लाल और सफेद कलर की झोपड़ियां होती है।

Timeless Village Beauty:  जानें दुनिया के सबसे खूबसूरत और शांत गांव,अपनी लिस्ट मे शामिल करें ये सारी जगह - Photo Gallery
5/6

कॉर्नवाल (इंग्लैंड)

कॉर्नवाल गांव अपने ढलान वाले रास्ते और पत्थर की गलियों को लिए काफी ज्यादा फेमस माना जाता है। यहां पर समुद्र के किनारे बहुत सारे घर बने हुए हैं और यहां का समुद्री खाना काफी ज्यादा पसंद किया जाता है

Timeless Village Beauty:  जानें दुनिया के सबसे खूबसूरत और शांत गांव,अपनी लिस्ट मे शामिल करें ये सारी जगह - Photo Gallery
6/6

ऐल्बरॉबेलो (इटली)

यह गांव अपने शंकु आकार की सफेद पत्थर बाली झोपड़ियां के लिए काफी ज्यादा फेमस है इस जगह को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया है

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.