Delhi AQI: दिल्ली छोड़कर भाग रहे लोग, बढ़ते प्रदूषण ने नाक में किया दम! हिमाचल से उत्तराखंड तक बढ़ी बसों की बुकिंग
Delhi Pollution: अब तो हद पार हो गई है! लगातार दिल्ली का AQI लेवल बढ़ता जा रहा है. राजधानी में प्रदूषण की सफेद चादर छाई हुई है. वहीं अब दिल्ली के लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. लोग राजधानी छोड़कर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जाने लगे हैं. इतना ही नहीं जहां एक तरफ प्रदूषण कम नहीं हो रहा वहीँ ठंड भी लगातार बढ़ती जा रही है.
दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण
दिल्ली-NCR में एयर पॉल्यूशन एक गंभीर समस्या है. बहुत से लोग, खासकर बुज़ुर्ग और बच्चों को सेहत से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
डॉक्टरों ने दी सलाह
डॉक्टर भी मरीजों को दिल्ली से बाहर समय बिताने की सलाह दे रहे हैं. कई लोग कुछ दिनों के लिए, कुछ 15 दिनों के लिए और कुछ पूरे सीजन के लिए दिल्ली छोड़कर चले गए हैं.
दिल्ली छोड़ रहे लोग
हाल ही में स्मिटन पल्स ने दिल्ली-NCR के चार हज़ार लोगों पर एक सर्वे किया, जिसमें 79.8 प्रतिशत लोगों ने दूसरे शहर जाने या उस जगह को छोड़ने के बारे में सोचा.
पलायन कर रहे दिल्ली के लोग
अधिकतर दिल्ली के निवासी घूमने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व कश्मीर समेत कई राज्यों में जा रहे हैं. इस समय उन्हें सिर्फ प्रदूषण से छुटकारा चाहिए.
लगातार हो रही बसों की बुकिंग
लोग प्राइवेट गाड़ियों के साथ-साथ फ्लाइट, बस और ट्रेन से भी बाहर निकल रहे हैं. दिल्ली इंटर-स्टेट बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्याम लाल गोला के मुताबिक, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए बस बुकिंग 20 से 30 परसेंट बढ़ गई है.
जम्मू कश्मीर की बुकिंग में आई कमी
वहीं आपके लिए ये भी जानना जरूरी है कि दिल्ली में आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में बुकिंग में कमी आई है, जबकि हिमाचल और उत्तराखंड में बुकिंग में बढ़ोतरी हुई है.