• Home>
  • Gallery»
  • अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अंजलि शर्मा ने विदेशी से रचाई शादी, काजियुका के साथ लिए सात फेरे

अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अंजलि शर्मा ने विदेशी से रचाई शादी, काजियुका के साथ लिए सात फेरे

Mountaineer Anjali Sharma Tied Knot:  हिमाचल प्रदेश की मशहूर पर्वतारोही अंजली को आखिर कौन नहीं जानता होगा. उन्होंने अपने नए जीवन की शुरुआत करते गुए रवांडा के रहने वाले यवेस काजियुका (Yves Kaziyuka) के साथ शादी के सात फेरे लिए हैं. यह कहानी दोस्ती से प्यार में बदलने की है, जहां दोनों का यह प्यार भरा रिश्ता अब एक नए मोड़ लेने जा रहा है. पर्वतारोहण के क्षेत्र में पहचान बना चुकी अंजली की यह निजी खुशी की खबर उनके प्रशंसकों और स्थानीय लोगों को बेहद ही खुशी दे रही है. 


By: DARSHNA DEEP | Published: November 27, 2025 3:59:28 PM IST

International Alliance of Daughters of the Mountains - Photo Gallery
1/9

पहाड़ की बेटी का अंतर-राष्ट्रीय गठबंधन

हिमाचल की अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अंजलि शर्मा ने रवांडा के सिविल इंजीनियर यवेस काजियुका के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं. इस शादी प्रेम और परंपरा का सुंदर संगम देखने को मिला है.

Traditional wedding in Dharamshala - Photo Gallery
2/9

धर्मशाला में की पारंपरिक शादी

दरअसल, यह खास शादी समारोह धर्मशाला के सैनिक रेस्ट हाउस में भारतीय रीति-रिवाजों और पारंपरिक माहौल के बीच पूरी तरह से संपन्न हुआ.

Their love story began in Moscow - Photo Gallery
3/9

मॉस्को से शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी

अंजलि और यवेस की मुलाकात साल 2023 में रूस के मॉस्को शहर में हुई थी, जहां से उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. और आखिरकारी दोनों एक दूसरे के पवित्र बंधन में बंध गए हैं.

Simple ceremony for Gamru's daughter - Photo Gallery
4/9

गमरू की बेटी का सादा समारोह

जिला कांगड़ा के गमरू गांव की अंजलि की मां पुष्पा शर्मा और बहन मोनिका भी इस शादी के समारोह मौजूद रहीं, क्योंकि अंजलि के पिता का निधन साल 2009 में हो चुका था.

Introducing the Groom, From Rwanda to America - Photo Gallery
5/9

दूल्हे का परिचय, रवांडा से अमेरिका तक

दूल्हा यवेस काजियुका पेशे से सिविल इंजीनियर हैं और वह वर्तमान में अमेरिका में अपा कार्यभार संभालते हैं.

The extraordinary achievements of the mountaineer - Photo Gallery
6/9

पर्वतारोही की असाधारण उपलब्धियां

तो वहीं, अंजलि शर्मा पर्वतारोहण में दो विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं, जिसमें पारंपरिक साड़ी और गद्दी ड्रेस पहनकर माउंट किलिमंजारो और एल्बुस पर्वत की चढ़ाई को शामिल कियी गया है.

Reaching new heights together - Photo Gallery
7/9

साथ मिलकर छूना है नई ऊंचाई

शादी के बाद अंजलि ने बताया कि अब वे दोनों मिलकर पर्वतारोहण के क्षेत्र में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जल्द ही नए कीर्तिमान भी स्थापित करेंगे.

Inspirational story went viral on social media - Photo Gallery
8/9

सोशल मीडिया पर वायरल हुई प्रेरणादायक कहानी

अंजलि के साहस और इस अंतर-राष्ट्रीय प्रेम कहानी के विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल वीडियो की देशभर में चर्चा की जा रही है.

Indian Wedding Ceremony - Photo Gallery
9/9

भारतीय रीति-रिवाज के साथ हुई शादी

विवाह समारोह पूरी तरह से भारतीय पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ, जिसमें दोनों ने अपने प्रेम का इजहार भी किया.