• Home>
  • Gallery»
  • Kovidar Tree: कोविदार वृक्ष का धार्मिक महत्व क्या है? क्यों इसे ध्वजा पर किया गया अंकित?

Kovidar Tree: कोविदार वृक्ष का धार्मिक महत्व क्या है? क्यों इसे ध्वजा पर किया गया अंकित?

Kovidar Tree: राम मंदिर के ध्वजा पर अंकित कोविदार वृक्ष का क्या है धार्मिक महत्व, जानें इस वृक्ष को आखिर क्यों अंकित किया गया.


By: Tavishi Kalra | Last Updated: November 26, 2025 9:59:25 AM IST

Kovidar Tree: कोविदार वृक्ष का धार्मिक महत्व क्या है? क्यों इसे ध्वजा पर किया गया अंकित? - Photo Gallery
1/7

ram mandir

25 नवंबर को राम मंदिर में ध्वजारोहण के समय देखा गया कि पताका या ध्वज पर कोविदार वृक्ष का चिन्ह अंकित किया गया था. कोविदार वृक्ष के साथ-साथ इसपर सूर्य भी अंकित है. लोगों के मन में इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं आखिर कोविदार वृक्ष का क्या महत्व है.

Kovidar Tree: कोविदार वृक्ष का धार्मिक महत्व क्या है? क्यों इसे ध्वजा पर किया गया अंकित? - Photo Gallery
2/7

kovidar tree

कोविदार वृक्ष के बारे में कहा जाता है कि यह मंदार और पारिजात के संकरण (Hybridization Name) से बना वृक्ष है.

Kovidar Tree: कोविदार वृक्ष का धार्मिक महत्व क्या है? क्यों इसे ध्वजा पर किया गया अंकित? - Photo Gallery
3/7

modi in ram mandir

रामायण काल की बात करें तो इस वृक्ष को ऋषि कश्‍यप ने बनाया था. यह वृक्ष देवताओं का प्रिय है. साथ ही अगर यह वृक्ष आपके आस-पास है तो इससे सकारात्मक (Positive Vibes) का अनुभव होता है,

Kovidar Tree: कोविदार वृक्ष का धार्मिक महत्व क्या है? क्यों इसे ध्वजा पर किया गया अंकित? - Photo Gallery
4/7

tree

कोविदार वृक्ष के गुणों को देखा जाए तो यह आयुर्वेद में यह वृक्ष बहुत ही उपयोगी माना जाता है. माना जाता है कि इसके फूल, पत्तियां और छाल कई रोगों में औषधि के रूप में प्रयुक्त होती हैं.

Kovidar Tree: कोविदार वृक्ष का धार्मिक महत्व क्या है? क्यों इसे ध्वजा पर किया गया अंकित? - Photo Gallery
5/7

tree found at these places

इस वृक्ष को अधिकतर पहड़ों में, जंगलों में और सूखे क्षेत्रों में पाया जाता है. ज्यादातर यह वृक्ष उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड में पाया जाता है.

Kovidar Tree: कोविदार वृक्ष का धार्मिक महत्व क्या है? क्यों इसे ध्वजा पर किया गया अंकित? - Photo Gallery
6/7

ram mandir

मान्यता है त्रेता युग में अयोध्या का राज चिन्ह भी कोविदार वृक्ष था. कोविदार वृक्ष को धर्म और सत्ता का प्रतीक माना गया है. इसी कारण इसे राम मंदिर में ध्वज पर अंकित किया गया है.

Kovidar Tree: कोविदार वृक्ष का धार्मिक महत्व क्या है? क्यों इसे ध्वजा पर किया गया अंकित? - Photo Gallery
7/7

ram mandir

पीएम मोदी ने इस वृक्ष को संकल्प का प्रतीक बचाया और सदियों पुराने स्वप्न का रूप. इस भगवा रंग पर अंकित इस चिन्ह को राम राज्य का प्रतीक माना गया है जो हमारी संस्कृति को दर्शाता है.