K-Drama Stars: इंग्लिश फिल्मों में भी चमक चुके है ये कोरियन सितारे
के ड्रामा और के-पाप इंडस्ट्री पूरी दुनिया में काफी ज्यादा फेमस हो चुकी है लेकिन कोरियन सितारे सिर्फ कोरिया में ही काम नहीं करते बल्कि वह इंटरनेशनल शोस खासकर पापुलर इंग्लिश वेब सीरीज में भी नजर आते हैं उनकी सुंदरता और कड़ी मेहनत ने उन्हें हॉलीवुड में भी कल पहचान दिलाई है तो लिए जान ऐसे कुछ कोरियन सितारे जो की हॉलीवुड में भी चमक रहे हैं
Lee jung jae
ली जुंग जे लिंगजे जिन्हें पूरी दुनिया स्वीट गेम में देखती है अब वह तारा यूनिवर्स की इंग्लिश सीरीज the acolyte में नजर आए हैं उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म है इस शो में उन्होंने एक मास्टर की भूमिका निभाई है.
bae doona
साइंस फिक्शन सीरीज sense 8 में देखा गया है जो नेटफ्लिक्स पर काफी ज्यादा चर्चा में है उन्होंने सन बाग नाम की एक मार्शल आर्ट एक्सपोर्ट का किरदार निभाया था जो की काफी दमदार था।
Rain (Jung ji-hoon )
कोरिया के सुपरस्टार रेन सिर्फ सिंगर ही और डांसर ही नहीं बल्कि उन्होंने इंग्लिश फिल्मों में भी अपना होना दिखाया है उन्होंने हॉलीवुड एक्शन फिल्म ninja assassinऔर speed racerमें एक्टिंग की है।
Claudia kim
क्लाउडिया किम ने नेटफ्लिक्स की सीरीज marco Polo में एक योद्धा का किरदार निभाया था साथिया marvel Universe की फिल्म avengers: age of ultron में डॉक्टर हेलन के के रूप में नजर आए।
Ma dong- seok
मार्बल की सुपर हीरो फिल्म eternals में कोरियन एक्टर मां डोंग सिओक ने Gilgamesh की भूमिका निभाई यह एक बड़ी बात थी क्योंकि यह कोरियन एक्टर को मेंस्ट्रीम मार्वल फिल्म सुपर हीरो बनने का मौका मिला।
Park seo-joon
जून जो की कोरिया के काफी अच्छे सुपरस्टार माने जाते हैं उन्होंने marvels फिल्म द मार्बल्स में एक इंपॉर्टेंट भूमिका निभाई जो उनकी पहली हॉलीवुड एंट्री थी
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.