Feng Shui Tips: फेंगशुई के 5 टिप्स जो आपके घर से कर देंगे नकारात्मक ऊर्जा को हमेशा के लिए दूर
Feng Shui Tips: फेंग शुई का मुख्य आधार है ची. चाइनीज वास्तु में ची का अर्थ होता है पॉजिटिव एनर्जी. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर में ची यानी की सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए आपको क्या करना चाहिए?
फेंग शुई
फेंग शुई चाइनीज वास्तु को कहा जाता है. घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए फेंग शुई में कुछ खास उपाय भी बताए गए हैं. तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में विस्तार से
पुराना सामान
अगर आपके घर पर जरूरत से ज्यादा सामान है तो यह भी ची यानी कि पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह करता है. फेंग शुई में बताया गया है कि घर में सिर्फ उतना ही सामान रखें जो जरूरी हो.
सोफा
फेंग शुई में ड्रॉइंग रूम को लेकर यह नियम बताया गया है कि यहां सोफा भूलकर भी इस प्रकार से न रखें कि इसके पीछे का हिस्सा कमरे की तरवाजे की तरफ हो. यानी कि बाहर से आने वाले लोगों को सोफे का पीछे का हिस्सा नहीं दिखना चाहिए.
फेंग शुई टिप्स
फेंग शुई के अनुसार घर में प्रवेश द्वार को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. इसके नियमों के अनुसार घर के प्रवेश द्वार को साफ रखना चाहिए.
मेन गेट
दरवाजे में किसी प्रकार की रुकावट या फिर आवाज आपके मन को परेशान कर सकती है. घर के प्रवेश द्वार पर रोशनी भी पर्याप्त होनी चाहिए.
घर का मुख्य द्वार
ऐसा माना जाता है कि दरवाजे से होकर ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. ऐसे में रुकावट होने से आपके जीवन में भी रुकावटें पैदा होती है.
पौधे
वास्तु और फेंग शुई में लकी पौधों से गुड लक प्राप्त होता है. आप कुछ पौधों को घर के अंदर लगा सकते हैं.