Evergreen Weeding Destination: अगर आप भी करना चाहते है डेस्टिनेशन वेडिंग, तो लिस्ट मे शामिल करे ये जगह
इंडिया में शादी एक फेस्टिवल की तरह मनाई जाती है और जब बात डेस्टिनेशन वेडिंग की हो तो हिल स्टेशन एक अच्छा ऑप्शन सामने आता है। हिल स्टेशनों की ठंडी हवाएं वहां की अच्छे नजारे, शांत वातावरण शादी को और भी यादगार बना देता है भारत में कई ऐसे हिल स्टेशन है जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट माने जाते हैं।
शिमला
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक बेहद फेमस जगह शिमला है। यहां का ठंडा मौसम बिल्डिंग और बर्फ से ढके पहाड़ शादी के लिए एक अच्छी डेस्टिनेशन बनते हैं। यहां के होटल और रिसॉर्ट जैसे कि ‘वाइल्ड फ्लावर हॉल’ ‘ओबेरॉय’ शानदार वेन्यू है।
मनाली
मनाली एक रोमांटिक हिल स्टेशन है जो की बर्फ से ढके पहाड़ों, हरे भरे जंगलों और बहती नदियों के लिए जाना जाता है। मनाली में शादी करना लोगों को बेहद पसंद होता है मनाली के रिजॉर्ट्स काफी ज्यादा सुंदर है फोटोशूट के लिए यहां के नेचुरल सीन एकदम परफेक्ट है।
मसूरी
मसूरी को ‘पहाड़ों की रानी’ कहा जाता है और यह डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक बहुत ही खूबसूरत ऑप्शन होता है मसूरी की खूबसूरत घटिया, ठंडी हवाएं और पुराने अंग्रेजी स्टाइल के होटल इसे एक ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन बनाते हैं। मसूरी की शांत, हवा वातावरण और शहर से दूर रहकर शादी करना बहुत ही खास अनुभव होता है।
औली
औली एक बहुत ही अट्रैक्टिव वेडिंग डेस्टिनेशन है यहां पर बर्फ से ढके पहाड़ बहुत ज्यादा मशहूर है कपल जो बर्फीले माहौल में शादी का सपना देखते हैं उनके लिए औली एक परफेक्ट लोकेशन साबित हो सकती है।
दार्जिलिंग
दार्जिलिंग को ‘क्वीन ऑफ़ हिल्स’ कहा जाता है और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए काफी ज्यादा फेमस होती जा रही है यहां की टॉय ट्रेन, टी गार्डन और ‘कॉलोनियल स्टाइल’ ‘होटल वेडिंग’ के लिए शानदार वेन्यू बनते हैं।
नैनीताल
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बहुत ही सुकून और खूबसूरत लोकेशंस मे से एक है। नैनीताल में नैनीताल के किनारे शादी करना बहुत ही रोमांटिक एक्सपीरियंस होता है। यहां के होटल जैसी है यहां का मौसम साल भर सुहाना रहता है। जिससे शादी के लिए किसी भी मौसम में प्लानिंग की जा सकती है।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.