• Home>
  • Gallery»
  • Best Korean Series: आप भी जरूर देखे ये कुछ के- ड्रामा इनकी कहानियां छू लेंगी आपका दिल

Best Korean Series: आप भी जरूर देखे ये कुछ के- ड्रामा इनकी कहानियां छू लेंगी आपका दिल

आजकल हर कोई के-ड्रामा देखने में बहुत दिलचस्पी रखता है। लोग अपने खाली वक्त या सफर के दौरान कोरियन ड्रामा देखना पसंद करते हैं। इनकी कहानी सबका दिल छू जाती है। खासकर युवा लोग के-ड्रामा को काफी ज्यादा पसंद करते है।


By: Anuradha Singh | Published: July 3, 2025 4:54:38 PM IST

Best Korean Series: आप भी जरूर देखे ये कुछ के- ड्रामा इनकी कहानियां छू लेंगी आपका दिल - Photo Gallery
1/7

crash landing on you

एक साउथ कोरियन बिजनेस वूमेन की कहानी होती है जो की पैराग्लाइडिंग करते वक्त गलती से नॉर्थ कोरिया में लैंड कर जाती है। वहां उनकी मुलाकात एक नॉर्थ कोरिया आर्मी ऑफिसर से होती है यह सीरीज रोमांस इमोशन और देशभक्ति से भरी है।

Best Korean Series: आप भी जरूर देखे ये कुछ के- ड्रामा इनकी कहानियां छू लेंगी आपका दिल - Photo Gallery
2/7

its ok to not be ok

यह मेंटल हेल्थ और इमोशनल हीलिंग पर आधारित है कहानी में मेंटल हॉस्पिटल में काम करने वाले केरेक्टर और बच्चों की डरावनी किताबें लिखने वाली लेखिका की है। यह बचपन के घाव को और अपनेपन को दिखाता है।

Best Korean Series: आप भी जरूर देखे ये कुछ के- ड्रामा इनकी कहानियां छू लेंगी आपका दिल - Photo Gallery
3/7

Vincenzo

विकचेन्ज़ो एक एक्शन, क्राइम और कॉमेडी ड्रामा है इसमें एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गयी है जिसे इटालियान माफिया गोद लेता है । इसमें शो का हीरो बेहद स्मार्ट है। इस ड्रामा मे प्यार, एक्शन सब कुछ है।

Best Korean Series: आप भी जरूर देखे ये कुछ के- ड्रामा इनकी कहानियां छू लेंगी आपका दिल - Photo Gallery
4/7

Business proposal

इस ड्रामे में एक लड़की अपनी दोस्त की जगह ब्लाइंड डेट पर जाती है और सामने जाते ही उसे पता चलता की जिसके साथ वो ब्लाइंड डेट पर आई थी वो उसका बॉस है। इस ड्रामे मे काफी सारे क्यूट मोमेंट्स और फनी मोमेंट्स है।

Best Korean Series: आप भी जरूर देखे ये कुछ के- ड्रामा इनकी कहानियां छू लेंगी आपका दिल - Photo Gallery
5/7

Squid game

यह सबसे ज्यादा पॉपुलर ड्रामा है। इस कहानी में ऐसे लोगों की कहानी दिखाई गयी है जो पैसों की तंगी से गुजर रहे है और एक खतरनाक गेम में हिस्सा लेते है। जीतने पर उन्हे करोडो मिलते है लेकिन हारने पर जान गवां देनी होती है।

Best Korean Series: आप भी जरूर देखे ये कुछ के- ड्रामा इनकी कहानियां छू लेंगी आपका दिल - Photo Gallery
6/7

Hospital playlist

इस ड्रामे में पांच डॉक्टर दोस्तों की कहानी है। जो एक ही हॉस्पिटल में काम करते है। यह ड्रामा दिखाता है की कैसे डॉक्टर आम इंसान होते है । इस शो की खास बात है रियलिटी। इस फिल्म में कोई दिखावा नही है।

Best Korean Series: आप भी जरूर देखे ये कुछ के- ड्रामा इनकी कहानियां छू लेंगी आपका दिल - Photo Gallery
7/7

Goblin

गोबलिन एक फैंटेसी ड्रामा है। इसमें मेन लीड एक अमर योध्दा है जो अपनी मौत से मुक्ति के लिए एक लड़की की तलाश है जो उसे मुक्ति दिला सके। उसमे मुलाकात एक हाईस्कूल की लड़की से होती है जो अत्माओं को देख सकती हैं। इस ड्रामे मे गोबलिन और ग्रिम रिपर की दोस्ती सबको काफी पसंद आती है।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.