अमीर मर्द से शादी कर इन एक्ट्रेसेस ने छोड़ दिया बॉलीवुड, कोई 50000 करोड़ तो कोई 4000 करोड़ का मालिक
बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपना एक्टिंग करियर छोड़कर शादी कर ली. उन्होंने शादी भी ऐसे शख्स की जिनका बैंक बैलेंस करोड़ों-अरबों में है. जी हां, आज हम आपको ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने अमीर शख्स से शादी के बाद फिल्मों को अलविदा कह दिया.
बेहद अमीर हैं इन एक्ट्रेसेस के पति
कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपने करियर के पीक पर शादी करके अपना घर बसा लिया और फ़िल्मी दुनिया से दूर हो गईं. खास बात ये है कि इन एक्ट्रेसेस ने पति भी काफी रिच चुना. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में...
गायत्री जोशी
गायत्री ने 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्वदेस’ में शाहरुख़ खान के साथ काम किया था.उनकी एक्टिंग को भी काफी सराहा गया था लेकिन 2005 में गायत्री ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर मशहूर बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली और फिल्मों को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.विकास की नेटवर्थ पचास हजार करोड़ रुपए के आसपास है.
अनुष्का शर्मा
अनुष्का ने भी विराट कोहली से शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो गई हैं और दो बच्चों की मां बन चुकी हैं. विराट की नेटवर्थ तकरीबन 770 करोड़ है.
सोनम कपूर
सोनम ने 2018 में आनंद आहूजा से शादी की थी जो कि रिटेल कंपनी भाने के मालिक हैं. आनंद की फैमिली शाही एक्सपोर्ट्स नाम की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट फर्म चलाती है. आनंद की नेटवर्थ 4000 करोड़ है.आनंद से शादी के बाद सोनम ने फिल्मों में काम करना लगभग बंद ही कर दिया है. वह एक बेटे की मां बन चुकी हैं और उनके दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की अफवाहें हैं.
शर्मिन सहगल
हीरामंडी एक्ट्रेस शर्मिन ने टोरेंट ग्रुप के वारिस अमन मेहता से 2023 में शादी की है. अमन टोरेंट फार्मा में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं जिसका रेवेन्यू 38411 करोड़ है. वहीं अमन के पिता सुनील मेहता टोरेंट ग्रुप के चेयरमैन हैं जिनकी नेटवर्थ 56,782 करोड़ रुपए है.शर्मिन ने भी शादी के बाद फ़िल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है.
असिन
असिन ने माइक्रोमैक्स के सीईओ और को-फाउंडर राहुल शर्मा से 2016 में शादी की थी. उनकी नेटवर्थ 1300 करोड़ है.असिन ने भी शादी के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली थी.
आयेशा टाकिया
आयेशा ने बिजनेसमैन फरहान आजमी से शादी कर फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान की नेटवर्थ 72 करोड़ के आसपास है.