• Home>
  • Gallery»
  • Dengue Safety Tips: डेंगू से बचना है आसान, बस अपनाएं ये कुछ समाधान आप भी रहेंगे सुरक्षित

Dengue Safety Tips: डेंगू से बचना है आसान, बस अपनाएं ये कुछ समाधान आप भी रहेंगे सुरक्षित

बरसात के मौसम की शुरुआत होते ही घरों में मच्छरों का पनपना शुरू हो जाता है, इन मच्छरों के काटने की वजह से डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है, डेंगू मच्छर जनित एक वायरल संक्रमण है, जो बहुत ही तेजी से फैलता है अगर हम भी कुछ आसान उपाय अपनाएंगे तो इस संक्रमण से बच सकते हैं।


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 3, 2025 4:17:23 PM IST

Dengue Safety Tips: डेंगू से बचना है आसान, बस अपनाएं ये कुछ समाधान आप भी रहेंगे सुरक्षित - Photo Gallery
1/7

दरवाजे और खिड़कियों को हमेशा बंद रखें

दरवाजे और खिड़कियों के खुले होने से आसपास के मच्छर हमारे घरों में सीधा प्रवेश करते हैं जो हमें नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए आपको अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियों को हमेशा बंद करके रखना है।

Dengue Safety Tips: डेंगू से बचना है आसान, बस अपनाएं ये कुछ समाधान आप भी रहेंगे सुरक्षित - Photo Gallery
2/7

पूरी बाजू के कपड़ों का इस्तेमाल

मच्छरों को काटने से रोकने के लिए हमेशा अपने शरीर को ढ़क कर रखें हो सके तो पूरी बाजू के कपड़ों का प्रयोग करें व रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

Dengue Safety Tips: डेंगू से बचना है आसान, बस अपनाएं ये कुछ समाधान आप भी रहेंगे सुरक्षित - Photo Gallery
3/7

पानी को जमा न होने दे

डेंगू मच्छर सामान्य रूप से जमे हुए पानी में पनपतें हैं इसलिए आपको अपने घर के आसपास या कूलर की टंकी में पानी को जमा होने से बचाना है।

Dengue Safety Tips: डेंगू से बचना है आसान, बस अपनाएं ये कुछ समाधान आप भी रहेंगे सुरक्षित - Photo Gallery
4/7

पौधे

घरों के अंदर मच्छरों को भगाने वाले पौधों को लगाए, यह पौधे आजकल बाजार में आसानी से मिल जाते हैं, मेरीगोल्ड कैटनिप रोज मेरी इत्यादि पौधों से मच्छर घर में नहीं आते हैं।

Dengue Safety Tips: डेंगू से बचना है आसान, बस अपनाएं ये कुछ समाधान आप भी रहेंगे सुरक्षित - Photo Gallery
5/7

कूड़ेदान की सफाई

घर में रखे हुए डस्टबिन की नियंत्रित सफाई करें और किसी भी कोने में थोड़ी सी भी गंदगी ना होने दे जिससे हम डेंगू से बच सकते हैं।

Dengue Safety Tips: डेंगू से बचना है आसान, बस अपनाएं ये कुछ समाधान आप भी रहेंगे सुरक्षित - Photo Gallery
6/7

रोशनी

घन के हर कोने में रोशनी को प्रवेश करने दें क्योंकि मच्छर अंधेरे कोने में छिपे रहते हैं ऐसे में आप घर के पर्दे, बिस्तर अलमारी आदि में रोशनी का उचित प्रबंध करें।

Dengue Safety Tips: डेंगू से बचना है आसान, बस अपनाएं ये कुछ समाधान आप भी रहेंगे सुरक्षित - Photo Gallery
7/7

मच्छर मारने वाली दवा

मच्छर मारने वाली दवा का भरपूर इस्तेमाल करें, आज के समय में बाजार में बहुत सारी दवा उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं व खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.