• Home>
  • Gallery»
  • Top Movies Of Robert Downey Jr: आयरन मेन से लेकर द जज तक देखे रॉबर्ट डाउनी जूनियर की ये टॉप फिल्में

Top Movies Of Robert Downey Jr: आयरन मेन से लेकर द जज तक देखे रॉबर्ट डाउनी जूनियर की ये टॉप फिल्में

रॉबर्ट डाउनी जूनियर एक बहुत फेमस एक्टर हैं। आयरन मेन के रॉलके लिए वह काफी जायद पोपुलर हही उन्होंने कई अलग-अलग फिल्मों में काम किया है, जैसे कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन। उनका एक्टिंग स्टाइल बहुत ही यूनीक होता है। रॉबर्ट डाउनी जूनियर काफी अच्छे एक्टर है वह जैसे ही स्क्रीन पर आते हैं फैंस उनके दीवाने हो जाते है।


By: Anuradha Singh | Published: July 2, 2025 7:11:36 PM IST

Top Movies Of Robert Downey Jr: आयरन मेन से लेकर द जज तक देखे रॉबर्ट डाउनी जूनियर की ये टॉप फिल्में - Photo Gallery
1/7

आयरन मैन

आईरन मैन ने रॉबर्ट को काफी उचाइयों तक पहुंचा दिया है इसमें उन्होंने टोनी स्टार्क का रोल निभाया था इसमें इस रोल में उन्होंने एक अरबपति जीनियस और प्लेबॉय का किरदार निभाया था इसके बाद बह एक पॉप कल्चर आइकन बन गए थे।

Top Movies Of Robert Downey Jr: आयरन मेन से लेकर द जज तक देखे रॉबर्ट डाउनी जूनियर की ये टॉप फिल्में - Photo Gallery
2/7

शेरलॉक होम्स

शेरलॉक मूवी में रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने एक महान जासूस शेरलॉक होम्स की भूमिका निभाई थी उनका किरदार काफी ज्यादा स्मार्ट और तेज दिमाग वाला लेकिन थोड़ा सनकी भी था।

Top Movies Of Robert Downey Jr: आयरन मेन से लेकर द जज तक देखे रॉबर्ट डाउनी जूनियर की ये टॉप फिल्में - Photo Gallery
3/7

अवेंजर्स एंडगेम

अवेंजर्स एंडगेम मार्वल की क्लोजिंग चैप्टर नहीं थी बल्कि टोनी स्टार्क की जर्नी का इमोशनल एंड भी था इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने अपने किरदार को काफी गहराई से निभाया था जिसे देखकर दर्शक रो पड़े।

Top Movies Of Robert Downey Jr: आयरन मेन से लेकर द जज तक देखे रॉबर्ट डाउनी जूनियर की ये टॉप फिल्में - Photo Gallery
4/7

ओपनहाइमर

यह फिल्म रॉबर्ट डाउनी जूनियर के नाम नहीं है लेकिन उसमें उनका किरदार काफी ज्यादा इम्पॉर्टन्ट था उन्होंने एक राजनीतिक व्यक्ति की भूमिका निभाई थी जो धीरे-धीरे कहानी के सेंटर पॉइंट में आता है।

Top Movies Of Robert Downey Jr: आयरन मेन से लेकर द जज तक देखे रॉबर्ट डाउनी जूनियर की ये टॉप फिल्में - Photo Gallery
5/7

ड्यू डेट

यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें डाउनी एक नियमों का पालन करने वाले व्यक्ति की भूमिका निभाई थी जो की काफी अजीब गरीब आदमी के साथ सफर करता है यह सफर में हंसी मजाक इमोशंस और दोस्ती देखने को मिलती है।

Top Movies Of Robert Downey Jr: आयरन मेन से लेकर द जज तक देखे रॉबर्ट डाउनी जूनियर की ये टॉप फिल्में - Photo Gallery
6/7

द जज

इस फिल्म मी डाउनी ने एक एडवोकेट का किरदार निभाया था जो कि अपने पिता के खिलाफ केस लड़ता है कहीं परिवार रिश्तों की कहानी को दिखाती है डाउनी का किरदार काफी ज्यादा मजबूत दिखाया गया है।

Top Movies Of Robert Downey Jr: आयरन मेन से लेकर द जज तक देखे रॉबर्ट डाउनी जूनियर की ये टॉप फिल्में - Photo Gallery
7/7

चैपलिन

चैपलिन यह बायोपिक कॉमेडी के लेजन्ड चार्ली चैपलिन की भूमिका निभाई थी जो की काफी ज्यादा दमदार तरीके से निभाई जाती है उन्होंने एक्सप्रेशन और इमोशंस को गहराई से निभाया था।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.