• Home>
  • Gallery»
  • पहली बार में निकाला UPSC एग्जाम, IPS बनने के बाद फिल्मों में किया काम; कौन हैं यह ‘ग्लैमर क्वीन’

पहली बार में निकाला UPSC एग्जाम, IPS बनने के बाद फिल्मों में किया काम; कौन हैं यह ‘ग्लैमर क्वीन’

Simala Prasad Success Story: पहले अटेंप्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास करने और आईपीएस अफसर बनने के बाद बॉलीवुड फिल्मों में काम करनी वालीं सिमाला की कहानी खूब दिलचस्प है. सिमाला ने बॉलीवुड की एक नहीं, बल्कि कई फिल्मों में काम किया है.


By: Prachi Tandon | Published: October 29, 2025 8:55:37 PM IST

पहली बार में निकाला UPSC एग्जाम, IPS बनने के बाद फिल्मों में किया काम; कौन हैं यह ‘ग्लैमर क्वीन’ - Photo Gallery
1/7

पहली बार में क्रैक किया UPSC

हर साल लाखों स्टूडेंट्स यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जामिनेशन की तैयारी करते हैं. लेकिन, कुछ ही होते हैं जो एग्जाम क्रैक कर पाते हैं और अफसर बन पाते हैं. आज हम यहां जिस आईपीएस अफसर की बात करने जा रहे हैं उन्होंने पहली ही बार में UPSC एग्जाम क्रैक कर लिया था और अब आईपीएस अफसर हैं.

पहली बार में निकाला UPSC एग्जाम, IPS बनने के बाद फिल्मों में किया काम; कौन हैं यह ‘ग्लैमर क्वीन’ - Photo Gallery
2/7

IPS बनने के बाद फिल्मों में एंट्री

मगर हम यहां उन आईपीएस अफसर की इसलिए बात कर रहे हैं, क्योंकि वह सिर्फ पुलिस अधिकारी बनकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही हैं, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर रही हैं.

पहली बार में निकाला UPSC एग्जाम, IPS बनने के बाद फिल्मों में किया काम; कौन हैं यह ‘ग्लैमर क्वीन’ - Photo Gallery
3/7

PSC एग्जाम क्रैक कर बनीं DSP

जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएस ऑफिसर सिमाला प्रसाद के बारे में. सिमाला भोपाल की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट जोसफ कोएड स्कूल से की है. स्कूली पढ़ाई के बाग स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस से बीकॉम और बीयू से पीजी करने के बाद सिमाला ने पीएससी एग्जाम पास किया था.

पहली बार में निकाला UPSC एग्जाम, IPS बनने के बाद फिल्मों में किया काम; कौन हैं यह ‘ग्लैमर क्वीन’ - Photo Gallery
4/7

नौकरी के साथ की UPSC की तैयारी

इतना ही नहीं, सिमाला प्रसाद गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं और उन्होंने बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पीजी भी किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिमाला प्रसाद ने पीसीएस परीक्षा पास करने के बाद डीएसपी के तौर पर ज्वाइन की थी. इसी नौकरी के साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करनी शुरू कर दी थी.

पहली बार में निकाला UPSC एग्जाम, IPS बनने के बाद फिल्मों में किया काम; कौन हैं यह ‘ग्लैमर क्वीन’ - Photo Gallery
5/7

बिना कोचिंग पास किया UPSC एग्जाम

सिमाला प्रसाद ने बिना किसी कोचिंग के पहली ही बार में यूपीएससी की परीक्षा क्लियर कर ली थी और आईपीएस अधिकारी बन गईं. रिपोर्ट्स की मानें तो सिमाला प्रसाद मध्य प्रदेश के बैतुल में एसपी के पद पर पोस्टेड हैं.

पहली बार में निकाला UPSC एग्जाम, IPS बनने के बाद फिल्मों में किया काम; कौन हैं यह ‘ग्लैमर क्वीन’ - Photo Gallery
6/7

बचपन से डांस का शौक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिमाला प्रसाद को बचपन से डांस का शौक है और वह इसे प्रोफेशनली भी आगे लेकर गई हैं. सिमाला वर्दी की इज्जत करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेती हैं.

पहली बार में निकाला UPSC एग्जाम, IPS बनने के बाद फिल्मों में किया काम; कौन हैं यह ‘ग्लैमर क्वीन’ - Photo Gallery
7/7

कई फिल्मों में किया काम

सिमाला प्रसाद ने साल 2017 में अलिफ नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अलिफ फिल्म के बाद सिमाला ने नक्काश में भी अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया था. इस फिल्म में वह कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी और राजेश शर्मा जैसे एक्टर्स के साथ नजर आई थीं.