प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ जा रही दो ट्रेनों पर पथराव की खबर सामने आई है। देर रात ट्रेन पर पथराव किए गए और तोड़फोड़ की गई। ट्रेन पूरी तरह से भरी हुई थी। यात्रियों ने अंदर से दरवाजे बंद कर लिए थे। झांसी से प्रयागराज जा रही पैसेंजर ट्रेन और अंबेडकर नगर- प्रयागराज एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है।
झांसी स्टेशन से 11048 झांसी-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन रात में खुली थी। यह हरपालपुर स्टेशन पर पहुंची तो अंदर अधिक भीड़ होने के कारण यात्रियों ने दरवाजे बंद कर लिए। बाहर से लोगों ने जब चढ़ने की कोशिश की तो गेट बंद देखकर धक्का मारना शुरू कर दिया। जब गेट नहीं खुला तो पत्थर बरसाने लगे। पथराव के बाद अंदर चीख-पुकार मच गई। अंदर बैठे बच्चे सहम गए। कुछ यात्रियों ने खिड़की बंद करने की कोशिश की। करीब 10 मिनट तक ट्रेन पर पत्थर फेंके गए।
Vandalism and stone pelting in Maha Kumbh Special train. See how some people are pelting stones on the train. This #train was going from #Jhansi to #Prayagraj. #MahaKumbh2025 #Mahakumbh #UttarPradesh #India #viralvideo #PrayagrajMahakumbh pic.twitter.com/IKOGyr0vTW
— Ekta Chaubey (@EktaChaubey10) January 28, 2025
हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने घटना के बारे में जानकारी दी कि पुलिस ने यात्रियों को समझाकर ट्रेन को आगे बढ़ा दिया था। घटना का वीडियो भी सामने आया है, इसमें कुछ लोग कांच तोड़ते हुए देखे जा रहे हैं। रेलवे अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगे जांच की जा रही है।
ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर रील बनाकर धमका रही थी अल्फिया खान, हिंदू संगठनो ने अक्ल ठिकाने लगा दी