मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली अल्फिया खान ने असदुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसके बाद विवाद बढ़ गया और हिंदू संगठनों आल्फिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की।
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली अल्फिया खान रातों रात विवादों में आ गई। एमबीए की छात्रा ने असदुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। हिंदू संगठनों के विरोध और विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने सोमवार को अल्फिया खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर आरोप लगाए गए कि इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। अब उनको अपनी पोस्ट के चक्कर में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, अल्फिया खान ने सोशल मीडिया पर जो रील अपलोड की है, उसमें ‘ख्वाजा के गुलामों से उलझना छोड़ दे.. फेंक देंगे ककर..’ गाना और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाषण की ’15 मिनट’ की ऑडियो क्लिप बज रही थी। वीडियो में छात्रा अपने गले पर हाथ रखकर इशारे करती नजर आ रही थी। यह रील वायरल हो गई और हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया।
विवाद के बढ़ते माहौल में अल्फिया खान ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी। उन्होंने कहा, “अगर इस वीडियो से किसी भी धर्म के लोगों को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए माफी मांगती हूं। मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। गाना ट्रेंड कर रहा था, इसलिए मैंने इसे बनाया। मैं भविष्य में ऐसी रील नहीं बनाऊंगी और मैंने इसे भी हटा दिया है।” इस बीच, यूनिवर्सिटी ने छात्रा के खिलाफ एक्शन लिया है। यूनिवर्सिटी ने छात्रा को नोटिस जारी किया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि अगर छात्रा ने भविष्य में ऐसी कोई गलती दोहराई तो उसे सस्पेंड किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः- चुनाव से पहले दिल्ली का पानी हुआ जहरीला, आतिशी बोलीं हरियाणा की करतूत, EC ने सैनी से मांगा जवाब
महाराष्ट्र के नामी मॉल में आग ने मचाया तांडव, धुएं का गुबार देख लोगों में मचा हड़कंप