• होम
  • राज्य
  • जयपुर में बस कंडक्टर ने रिटायर्ड IAS ऑफिसर को जड़ा तमाचा, वीडियो वायरल

जयपुर में बस कंडक्टर ने रिटायर्ड IAS ऑफिसर को जड़ा तमाचा, वीडियो वायरल

राजस्थान के जयपुर में लो फ्लोर बस में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और बस कंडक्टर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मामला तब शुरू हुआ जब बस निर्धारित स्टैंड पर न रुकते हुए अगले स्टैंड नायला पहुंच गई।

Bus conductor slaps retired IAS officer, Viral Video
inkhbar News
  • January 13, 2025 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में लो फ्लोर बस में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और बस कंडक्टर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। वहीं अब इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना 10 जनवरी को हुई, जब रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरएल मीणा जयपुर से कानोता जा रहे थे।

स्टैंड पर नहीं रुकी बस

मामला तब शुरू हुआ जब बस निर्धारित स्टैंड पर न रुकते हुए अगले स्टैंड नायला पहुंच गई। आरएल मीणा ने बस से उतरने का प्रयास किया, तो कंडक्टर घनश्याम ने 10 रुपये अतिरिक्त किराया मांगा। इस पर आरएल मीणा ने आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें उनके निर्धारित स्टेशन पर क्यों नहीं उतारा गया। इस बात पर दोनों के बीच बहस होने लगी।

कैसे हुआ ये थप्पड़ कांड

हालांकि मामला बहस पर ही नहीं रुका। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बहस के दौरान कंडक्टर ने आरएल मीणा के कंधे पर धक्का दिया, जिससे गुस्साए रिटायर्ड आईएएस ने कंडक्टर को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद कंडक्टर ने भी पलटकर थप्पड़ और मुक्के मारे। बात यहीं नहीं रुकी, कंडक्टर ने बुजुर्ग यात्री को बस से नीचे खींचा और मारपीट शुरू कर दी। वीडियो में अन्य यात्री बीच बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं।

कंडक्ट हुआ सस्पेंड

घटना के बाद आरएल मीणा ने कानोता थाने में कंडक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि बस चालक और कंडक्टर ने उनकी बात नहीं सुनी और जब उन्होंने निर्धारित स्टैंड पर उतरने की बात की तो मारपीट शुरू कर दी। वहीं इस घटना के बाद जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (JCTSL) ने घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपी कंडक्टर को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी उदय यादव ने बताया कि मामले में जांच जारी है और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ मेले में आए नागा साधुओं का कैसा होता है जीवन, जानें इस रहस्यमयी दुनिया के कुछ अनछुए पहलू