लखनऊ। यूपी के झांसी में एनआईए की टीम टेरर फंडिंग के आरोप में छापेमारी करने पहुंची थी। जांच और पूछताछ के बाद जब एनआईए की टीम आरोपी मौलाना मुफ्ती को लेकर निकल रही थी तो बाहर ही पुरुषों और महिलाओं की भीड़ ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद मौलाना को एनआईए और पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया गया।
आपको बता दें कि पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सलीम बाग खिड़की सुपर कॉलोनी का है जहां मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी अंसारी के घर पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की। नदवी के घर में लैपटॉप, मोबाइल और अन्य गैजेट्स की जांच की गई। एनआईए और एटीएस की टीम ने खालिद से पूछताछ की और इसके बाद उसे आगे की पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाना चाहती थी लेकिन मुफ्ती खालिद नदवी और उसके लोगों ने घर के बाहर भीड़ बुला ली। भीड़ के जरिए मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी ने एनआईए और एटीएस पर दबाव बनाने की कोशिश की। लोगों ने एनआईए और एटीएस टीम को घेर लिया।
#WATCH | Jhansi, Uttar Pradesh: Locals protest against National Investigation Agency (NIA) officials as they conduct searches at the residence of Mufti Khalid in Jhansi in a case linked to radicalization of individuals associated with Jaish-e-Mohammed, and the dissemination of… https://t.co/HisVFU7yw1 pic.twitter.com/xT28E5cwKM
— ANI (@ANI) December 12, 2024
एनआईए की टीम जब मुफ्ती खालिद नदवी को हिरासत में लेने लगी तो भीड़ ने रास्ता रोक लिया। एनआईए और पुलिस की टीम ने संयम से काम लिया। भीड़ को आरोपी मुफ्ती खालिद नदवी को छुड़ाकर ले जाने दिया। एक बार भीड़ ने खालिद नदवी को छुड़ा लिया और अपने साथ ले गई। लेकिन भागने से पहले ही पुलिस ने खालिद को फिर से पकड़ लिया और अपने साथ ले गई।
कहा जा रहा है जब एटीएस पहुंची तो मस्जिद से ऐलान हुआ और खबर फैली कि पुलिस नदवी को लेकर जा रही है। इसके बाद नदवी के घर के बाहर मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुरुषों के साथ-साथ बुर्का पहनी महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंच गईं। आपको बता दें कि खालिद नदवी बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाता है। उसके छात्र भारत के साथ-साथ विदेशों से भी हैं। एनआईए को शक है कि ऑनलाइन कोचिंग के नाम पर विदेशी फंडिंग हो रही है।
ये भी पढ़ेंः- DPS और कैंब्रिज समेत दिल्ली में 16 स्कूलों को मिली बम की धमकी, मेल में कहा पैरेंट्स-टीचर मीटिंग…
संविधान पर चर्चा के साथ आज होगा प्रियंका का ‘डेब्यू’, राहुल के साथ संसद में पहली बार बोलेंगी