• होम
  • राज्य
  • मस्जिद से हुई अनाउंसमेंट, मौलाना ने किया इशारा, बुर्का पहनकर ATS से भिड़ गई सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं

मस्जिद से हुई अनाउंसमेंट, मौलाना ने किया इशारा, बुर्का पहनकर ATS से भिड़ गई सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं

एनआईए की टीम ने मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी अंसारी के घर पर छापेमारी की। इसके बाद टीम उन्हें आगे की पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाना चाहती थी, लेकिन नदवी और उनके लोगों ने घर के बाहर भीड़ बुला ली।

NIA Raid on Khalid Nadvi
inkhbar News
  • December 13, 2024 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ। यूपी के झांसी में एनआईए की टीम टेरर फंडिंग के आरोप में छापेमारी करने पहुंची थी। जांच और पूछताछ के बाद जब एनआईए की टीम आरोपी मौलाना मुफ्ती को लेकर निकल रही थी तो बाहर ही पुरुषों और महिलाओं की भीड़ ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद मौलाना को एनआईए और पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया गया।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सलीम बाग खिड़की सुपर कॉलोनी का है जहां मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी अंसारी के घर पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की। नदवी के घर में लैपटॉप, मोबाइल और अन्य गैजेट्स की जांच की गई। एनआईए और एटीएस की टीम ने खालिद से पूछताछ की और इसके बाद उसे आगे की पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाना चाहती थी लेकिन मुफ्ती खालिद नदवी और उसके लोगों ने घर के बाहर भीड़ बुला ली। भीड़ के जरिए मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी ने एनआईए और एटीएस पर दबाव बनाने की कोशिश की। लोगों ने एनआईए और एटीएस टीम को घेर लिया।

एनआईए की टीम जब मुफ्ती खालिद नदवी को हिरासत में लेने लगी तो भीड़ ने रास्ता रोक लिया। एनआईए और पुलिस की टीम ने संयम से काम लिया। भीड़ को आरोपी मुफ्ती खालिद नदवी को छुड़ाकर ले जाने दिया। एक बार भीड़ ने खालिद नदवी को छुड़ा लिया और अपने साथ ले गई। लेकिन भागने से पहले ही पुलिस ने खालिद को फिर से पकड़ लिया और अपने साथ ले गई।

मस्जिद से हुआ ऐलान

कहा जा रहा है जब एटीएस पहुंची तो मस्जिद से ऐलान हुआ और खबर फैली कि पुलिस नदवी को लेकर जा रही है। इसके बाद नदवी के घर के बाहर मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुरुषों के साथ-साथ बुर्का पहनी महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंच गईं। आपको बता दें कि खालिद नदवी बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाता है। उसके छात्र भारत के साथ-साथ विदेशों से भी हैं। एनआईए को शक है कि ऑनलाइन कोचिंग के नाम पर विदेशी फंडिंग हो रही है।

ये भी पढ़ेंः- DPS और कैंब्रिज समेत दिल्ली में 16 स्कूलों को मिली बम की धमकी, मेल में कहा पैरेंट्स-टीचर मीटिंग…

संविधान पर चर्चा के साथ आज होगा प्रियंका का ‘डेब्यू’, राहुल के साथ संसद में पहली बार बोलेंगी