नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों में अभी भी काफी ज्यादा क्रिकेट बचा हुआ है, लेकिन फिर भी इन्होंने पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
योगराज सिंह ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा देश के बेहतरीन क्रिकेटरों में शामिल हैं। ऐसे खिलाड़ियों के रिटायर होने से टीम इंडिया को काफी नुकसान होगा। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान योगराज सिंह ने ये बातें कही हैं।
योगराज सिंह ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा देश के अनुभवी और बड़े खिलाड़ी हैं। उनकी विदाई से टीम को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि साल 2011 के बाद टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम इंडिया से हटा दिया गया था या फिर उन्होंने खुद ही संन्यास ले लिया था। जिसके बाद कई खिलाड़ियों को जबरदस्ती संन्यास लेना पड़ा, जिससे टीम काफी ज्यादा कमजोर हो गई।
युवराज के पिता ने आगे कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में अभी काफी ज्यादा क्रिकेट बचा हुआ था। दोनों खिलाड़ी फिट थे और उन्हें 50 साल की उम्र तक खेलना चाहिए था। उनके ऐसे अचानक संन्यास लेने से टीम इंडिया को काफी ज्यादा नुकसान होने वाला है।
हॉकी एशिया कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तानी टीम या नहीं… संशय बरकरार, बिहार में होगा टूर्नामेंट