नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी और तीसरे फेज में मंगलवार, 1 अक्टूबर को वोटिंग जारी है। 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर 39.18 लाख वोटर्स अपना वोट डाल रहे हैं। तीसरे चरण में जम्मू की 24 और कश्मीर की 16 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 387 पुरुष और 28 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सुबह 11 बजे तक 28.12% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा उधमपुर में 33.84% जबकि सबसे कम जम्मू में 27.15% मतदान हुआ है।
बांदीपुर–28.04%
बारामुल्ला-23.20%
जम्मू-27.15%
कठुआ-31.78%
कुपवाड़ा-27.34%
सांबा-31.50%
उधमपुर-33.84%
28.12% voter turnout recorded till 11 am in the third and final phase of the Jammu and Kashmir Assembly elections.
Bandipore-28.04%
Baramulla-23.20%
Jammu-27.15%
Kathua-31.78%
Kupwara-27.34%
Samba-31.50%
Udhampur-33.84% pic.twitter.com/CeGGywTeir— ANI (@ANI) October 1, 2024
चुनाव आयोग के मुताबिक थर्ड फेज में 169 ऐसे कैंडिडेट्स हैं जो कि करोड़पति हैं। वहीं 67 प्रत्याशियों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जम्मू के नगरोटा से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राणा के पास सबसे ज्यादा 126 करोड़ की संपत्ति है। इस चरण में संसद हमले का मास्टरमाइंड आतंकी अफजल गुरु का बड़ा भाई एजाज अहमद भी चुनाव लड़ रहा है। वह सोपोर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
औकात में रहो काला सांड! हरियाणा CM के मंच से सुरजेवाला के बेटे हुई तगड़ी बेइज्जती