चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव-प्रचार तेज है। बीजेपी और कांग्रेस सत्ता के लिए एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार करने में लगी हुई है। इसी बीच कैथल में भाजपा उम्मीदवार लीला राम के बोल बिगड़ गए। भरी सभा में सीएम नायब सैनी के सामने उन्होंने कैथल से कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला को काला सांड बताया।
लीला राम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला व आदित्य के पिता रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी सीधे-सीधे चेतावनी दे दी और कहा कि औकात में रहे। बीजेपी नेता ने कहा कि आदित्य औकात में रहकर चुनाव लड़ेगा तो हम भी प्यार से चुनाव लड़ेंगे। अगर हमको गुंडागर्दी दिखाएंगे तो शहर में हमसे बड़का कोई गुंडा नहीं है। सुरजेवाला अपनी गलतफहमी दूर कर लें क्योंकि हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं।
सोमवार को उदय सिंह किले पर आयोजित जन आशीर्वाद रैली के दौरान लीला राम ने ये बात कही। इस दौरान मंच पर सीएम नायब सैनी भी थे। रणदीप सुरजेवाला और उनके बेटे आदित्य को निशाने पर लेते हुए लीला राम ने कहा कि ये अमेरिका से सांड लेकर आया है। शहर में पहले से काला सांड कम था जो अब ये इसे( आदित्य) को लेकर आया है।
हाय रे बिहार की किस्मत! डूबा राज्य भगवान भरोसे, नीतीश दिल्ली तो तेजस्वी दुबई की कर रहे सैर